19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

स्मार्टफोन करना है चेंज या फॉर्मेट तो इस तरह चुटकी में लें अपने कॉन्टैक्ट्स का बैकअप

Previous
Next
कभी-कभी छोटी सी जानकारी भी काफी लाभदायक साबित होती है। हम सभी स्मार्टफोन यूज करते हैं लेकिन हो सकता है कि कोई ऐसी छोटी सी जानकारी हो जो आपको न पता हो। ऐसे ही कॉन्टैक्ट्स का आसान तरीके से बैकअप कैसे लेना है इसकी भी एक आसान ट्रिक है लेकिन हो सकता है ये आसान ट्रिक आपको न पता हो। तो चलिए इस जानकारी को आपसे साझा कर लेते हैं।

2 तरीकों से आप अपने एंड्रायड फोन में कॉन्टैक्ट्स का बैकअप ले सकते हैं।

पढ़े, बिना बिजली के भी चार्ज होगा स्मार्टफोन, चंद मिनटों में घर पर ही बनाएं चार्जर

पहला तरीका: कॉन्टैक्ट्स को एसडी कार्ड में सेव करना

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में कॉन्टैक्ट्स ओपन करें। फिर सेंटिग पर जाएं।

2. यहां आपको कुछ ऑप्शन्स मिलेंगे जिसमें से आपको import/export पर टैप करना है।

3. क्लिक करने के बाद आपके सामने फिर कुछ ऑप्शन आएंगे जिसमें से आपको Export to SD card को सेलेक्ट करना है।

4. इसके बाद आपके सभी कॉन्टैक्ट्स आपके एसडी कार्ड में सेव हो जाएंगे। अब अगर आप अपने कॉन्टैक्ट्स को अपने पीसी या लैपटॉप में सेव करना चाहते हैं तो कर सकते हैं।

दूसरा तरीका: कॉन्टैक्ट्स को जीमेल अकाउंट में सेव करना

1. सबसे पहले अपने फोन की सेटिंग में जाएं फिर आपके सामने जो ऑप्शन आएंगे उसमें से Accounts or Accounts & Sync पर टैप करें।

2. इस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है।

3. इसके बाद आप अपने जीमेल अकाउंट में जाए और Sync Contacts को चेक करें।

4. अब पीसी के ब्राउजर पर अपना जीमेल अकाउंट लॉगइन करें और कॉन्टैक्ट्स को सेलेक्ट करें जिनका आपको बैकअप लेना है।

5. अब आपके सामने more ऑप्शन आ रहा होगा इसपर टैप करें और फिर export पर क्लिक करें।

6. बस इसके बाद आपके कॉन्टैक्ट्स आपके पीसी में सेव हो जाएंगे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26560836

Todays Visiter:4565