20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

विद्युत चोरी के मामले में मुनव्वर को छः माह की सजा एवं अर्थदण्ड

Previous
Next

हाईवे किनारे 416 ढाबों में मिली 87 लाख की बिजली चोरी 

भोपाल : गुरूवार, जनवरी 9, 2020, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल शहर वृत्त अंतर्गत चॉदबड़ जोन में कम्मू का बाग क्षेत्र निवासी मुनव्वर पिता गनी को अनधिकृत रूप से बिजली का उपयोग करने पर जिला न्यायालय ने 6 माह के सश्रम कारावास एवं वित्तीय लाभ की 3 गुना राशि 45 हजार 670 रुपये के अर्थदण्ड की सजा सुनाई है।

गौरतलब है कि आरोपी मुनव्वर को विद्युत कम्पनी के निरीक्षण दल ने 31 अगस्त 2016 को एल टी लाईन से डायरेक्ट तार डालकर बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा-135 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज करवाया था। कंपनी द्वारा प्रकरण को जिला न्यायालय विशेष न्यायाधीश विद्युत अधिनियम के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।

बिजली चोरी के खिलाफ वृहद अभियान

राष्ट्रीय हाई-वे, स्टेट हाई-वे तथा अन्य महत्वपूर्ण मार्गों पर संचालित ढाबों पर मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में पिछले आठ दिनों में कंपनी कार्यक्षेत्र में कुल 3 हजार 133 ढाबों की चेकिंग की गई। इसमें से सीधे बिजली चोरी के 130 मामले और 269 मामलों में अनियमितता, मीटर बायपास तथा 18 अन्य ऐसे मामले पकड़े गये, जिनमें मीटर बंद कर बिजली चोरी की जा रही थी।

अभियान में कुल 416 ढाबों को पकड़ा गया, जिन्हें 87 लाख के बिल जारी किए गए और वसूली की कार्यवाही तेजी से की जा रही है। गौरतलब है कि इस चैकिंग अभियान के अंतर्गत भोपाल शहर वृत्त में 23, भोपाल संचारण संधारण वृत्त में 43, होशंगाबाद में 32, ग्वालियर संचारण संधारण में 31, मुरैना में 29, भिण्ड में 38 एवं गुना में 51 अनियमितता के प्रमुख मामले पकड़े गए हैं।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने रोड किनारे ढाबों के मालिकों से आग्रह किया है कि वे नियमित बिजली कनेक्शन लेकर ही बिजली का उपयोग करें, अन्यथा उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

अंतर्क्षेत्रीय चेकिंग अभियान में मिले 318 मामले

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के अंतर्गत 6 जनवरी से शुरू हुए अंतर्क्षेत्रीय चैकिंग अभियान में तीन दिन बिजली के अवैध और अनधिकृत उपयोग के 318 मामले पकड़े गए और लगभग एक करोड़ से अधिक राशि के बिल जारी किए गए। प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार भोपाल क्षेत्र में 129 परिसरों में 26 लाख, ग्वालियर चंबल क्षेत्र में 189 परिसरों में 71 लाख, की बिजली चोरी पकड़ी गई है। अब तक इन मामलों में 5 लाख रूपये से भी अधिक की वसूली की गई है। में जारी किए गए पूरक देयक की वसूली आगामी 15 दिन कर ली जाएगी।

बिजली चोरी की रोकथाम और बिजली माफिया के खिलाफ वृहद अभियान के अंतर्गत भोपाल क्षेत्र के अधिकारी ग्वालियर क्षेत्र में और ग्वालियर क्षेत्र के अधिकारी भोपाल क्षेत्र में कार्यवाही कर रहे हैं।


Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26571510

Todays Visiter:6603