19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

बहन की ननद की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाला साईबर पुलिस की गिरफ्त में

Previous
Next

•    रिश्तों को बदनाम करने वाला आरोपी साइबर पुलिस की गिरफ्त में
•    अपनी ही बहन की ननद की बनाई फर्जी फेसबुक आईडी
•    पीड़िता के घर आना जाना था शादीशुदा आरोपी का
•    मन ही मन पसंद करता था पीड़िता को और एकतरफा प्यार के चलते दिया घटना को अंजाम  

 
राज्य साइबर पुलिस भोपाल को महिला उत्पीडन संबंधी एक शिकायत प्राप्त हुई जिसमें पीड़िता अनुष्का  (परिवर्तित नाम) निवासी भोपाल की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर बदनाम करने की नियत से फेसबुक पर निजी फोटो पोस्ट की गई। शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 469 भादवि तथा 66सी IT ACT में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान सामने आया की मामले की पीड़िता की फर्जी फेसबुक आईडी बनाने वाला तथा समाज में उसकी छवि धूमिल करने वाला कोई ओर नहीं पीड़िता की भाभी का भाई ही था। मामले की गंभीरता को देखते हुये साइबर पुलिस भोपाल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी "नाम- महेश पटेल पिता सरजू पटेल, उम्र-28 वर्ष निवासी- सागर (म.प्र.) " को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी ने पूछताछ में बताया की वह पीड़िता से एकतरफा प्यार करता था तथा शादीशुदा होते हुये भी पीड़िता से संबंध रखना चाहता था। पीड़िता के विरोध करने पर आरोपी ने आक्रोश में फर्जी फेसबुक आईडी बनाई जिससे वह पीड़िता पर दबाव बना सके। आरोपी ने फर्जी फेसबुक आईडी पर पीड़िता का वही फोटो उपयोग किया जिसे पीड़िता ने कुछ दिन पहले अपनी वास्तविक फेसबुक आईडी पर बिना किसी सुरक्षा विकल्प के अपलोड किया था जिसे कोई भी फेसबुक यूजर देख सकता था तथा डाउनलोड कर सकता था। पीड़िता द्वारा हुई इसी चूक का फायदा उठाकर आरोपी ने घटना को अंजाम दिया। प्रकरण में साइबर पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल फ़ोन व घटना से सम्बंधित सिम कार्ड जप्त किया।
         

उक्त कार्यवाही में साइबर पुलिस की ओर से निरीक्षक लोकपाल सिंह भदौरिया, उ.नि.एस.एस.सोलंकी, आरक्षक राहुल चौरे, आर.मंजीत ठाकुर, आर.सुरेन्द्र ठाकुर, व आर.आशुतोष शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26558885

Todays Visiter:2614