19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

ज्‍योतिरादित्‍य के ट्वीटर हेण्‍डल पर उठे सवालों का जवाब देने सामने आए शिवराज

Previous
Next

राजकाज न्‍यूज, भोपाल

मध्‍यप्रदेश की राजनीति में इन दिनों कांग्रेस जहां सोशल मीडिया के कई माध्‍यमों से बीजेपी पर हमलावर है। लगभग हर दिन कई मामलों में इन माध्‍यमों से बीजेपी अथवा शिवराज सरकार को घेरने का उपक्रम चलता रहता है। इस मामले में पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ भी पीछे नहीं है। इसी के साथ कांग्रेस का युवा विभाग और कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता सक्रिय है, जो कोई भी मौका नहीं छोड़ते। ताजा मामला ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के ट्वीटर बायो में बीजेपी में आने के बाद भी कोई परिवर्तन नहीं करने का है। उनके बायो में अभी भी Public servant, cricket enthusiast लिखा हुआ है, जो उन्‍होंने कांग्रेस छोड़ने के कुछ दिन पूर्व ही परिवर्तित कर लिया था। इस मामले में उनके समर्थकों के बाद शनिवार को मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने भी हस्‍तक्षेप किया। उन्‍होंने कहा कि आजकज कांग्रेसी ट्वीट-ट्वीट खेल रहे हैं।

Jyotiraditya M. Scindia
@JM_Scindia
Public servant, cricket enthusiast

Shivraj Singh Chouhan Retweeted
Jyotiraditya M. Scindia
@JM_Scindia
·
10h
Sadly, false news travels faster than the truth.

सिंधिया के टवीट को रि-ट्वीट करते हुए मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट किया-

Shivraj Singh Chouhan
@ChouhanShivraj
·
11h
मेरा कांग्रेसी मित्रों से ये आग्रह है कि वो अपने ट्वीट की संख्या बढ़ाए और उचित समय का भी ध्यान रखे।
आजकल ये हो रहा है की वो किसी भी वस्तु को मुद्दा कहते हुए ट्वीट-ट्वीट खेलते रहते है, और मैं पहले ही जनता की हर एक समस्या का संज्ञान ले कर उस के निवारण हेतु काम शुरू कर देता हूँ।

Shivraj Singh Chouhan
@ChouhanShivraj
·
11h
जब उनकी सरकार थी तब भ्रष्टाचार छोड़ अगर उन्होंने अगर जनता के सोशल इशूज़ का संज्ञान लिया होता तो आज सोशल मीडिया का सहारा नहीं लेना पड़ता !
चलिए कोई बात नहीं, वो राजनीति करते रहे और हम काम। जनता तो सब जानती ही है।

सिंधिया के ट्वीट के बाद प्रदेश कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया- 
MP Congress Retweeted
MP Congress
@INCMP
·
2h
सिंधिया जी ने-
अपने ट्वीटर प्रोफ़ाइल से बीजेपी का नाम हटाने को अफ़वाह बताया है,
बात अलग है कि-
अपने ट्वीटर प्रोफ़ाइल से कांग्रेस का नाम हटाने को भी अफ़वाह ही बताया गया था।


MP Congress Retweeted
MP Congress
@INCMP
·
5h
एक जयचंद ने पीड़ा ज़ाहिर की-

—लगता है जब तक पूरा 35 करोड़ खर्च नहीं हो जायेगा, तब तक मंत्री नहीं बनायेंगे।


MP Congress
@INCMP
·
5h
एक जयचंद ने पीड़ा ज़ाहिर की-

—लगता है जब तक पूरा 35 करोड़ खर्च नहीं हो जायेगा, तब तक मंत्री नहीं बनायेंगे।
MP Congress Retweeted
MP Congress
@INCMP
·

शिवराज सिंह के ट्वीट का ये दिया जवाब-

10h
शिवराज जी,
आपका यह ट्वीट बताता है कि हम विपक्ष के रूप में ठीक काम कर रहे हैं,
जबकी हमारे ट्वीट बताते हैं कि आप सरकार के रूप में ठीक काम नहीं कर रहे हैं।
ख़ैर ! छोड़िये,
दो-तीन महीने की ही तो बात है।
आओ कभी गप्प मारने..!


Quote Tweet
Shivraj Singh Chouhan
@ChouhanShivraj
 · 11h
मेरा कांग्रेसी मित्रों से ये आग्रह है कि वो अपने ट्वीट की संख्या बढ़ाए और उचित समय का भी ध्यान रखे।

आजकल ये हो रहा है की वो किसी भी वस्तु को मुद्दा कहते हुए ट्वीट-ट्वीट खेलते रहते है, और मैं पहले ही जनता की हर एक समस्या का संज्ञान ले कर उस के निवारण हेतु काम शुरू कर देता हूँ।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26564817

Todays Visiter:8546