25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने मोदी सरकार से दिया इस्तीफा

Previous
Next

महाराष्ट्र।  शिवसेना के केन्द्रीय मंत्री अरविंद सावंत ने मोदी सरकार से इस्तीफा देने का ऐलान कर दिया है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के परिणाम आए दो हफ्ते से अधिक का समय गुजर जाने के बाद भी सरकार बनाने का रास्ता अब दिखाई देने लगा है। चुनाव परिणाम में भाजपा-शिवसेना के गठबंधन को बहुमत मिला था। परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री के पद को लेकर दोनों की राह अलग-अलग हो गई है। अब महाराष्ट्र की राजनीति में नया इतिहास बनने जा रहा है क्योंकि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस मिलकर सरकार बनाने की कवायद चल रही है। क्योंकि भाजपा ने सरकार बनाने से मना कर दिया है। राज्यपाल ने शिवसेना से आज शाम साढे सात बजे तक बहुमत साबित करने के लिए कहा है।

साथ ही एनसीपी द्वारा शिवसेना के NDA से नाता तोड़ने के बाद ही समर्थन देने की शर्त को मानते हुए शिवसेना ने NDA का साथ छोड़ने का निर्णय ले लिया है। केंद्र सरकार में शिवसेना के भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उपक्रम मंत्री अरविंद सावंत ने अपने पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है। राज्यपाल द्वारा न्यौता दिए जाने के बाद भाजपा द्वारा सरकार बनाने से मना कर दिया गया था। इसके बाद सबसे बड़े दल के तौर पर शिवसेना को सरकार बनाकर बहुमत साबित करने का अवसर मिला है। इसी बीच एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बीच बैठक खत्म हो चुकी है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26600594

Todays Visiter:2276