20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

शेर बहादुर देउबा ने दिया इस्तीफा, ओली होंगे नेपाल के नए प्रधानमंत्री

Previous
Next

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब यह तय माना जा रहा है कि खड़गा प्रसाद ओली नेपाल के नए प्रधानमंत्री होंगे। दरअसल, सीपीएन-यूएमएल के चेयरमैन के पी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री बनने का रास्ता साफ माना जा रहा था, क्योंकि नेपाल के सबसे बड़े दल ने पीएम पद के लिए चीन समर्थक नेता ओली का चयन कर लिया था।

ओली दूसरी बार देश के पीएम बनेंगे। इससे पहले 65 वर्षीय ओली 11 अक्टूबर, 2015 से 3 अगस्त, 2016 तक नेपाल के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। ओली को चीन का करीबी बताया जाता है। यूएमएल के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र पांडे ने बताया कि ललितपुर में पार्टी की स्थायी समिति की बैठक में पीएम पद के लिए ओली के नाम का चयन किया गया। सदन में सबसे बड़े दल के नेता होने के नाते ओली शीर्ष पद के स्वाभाविक दावेदार हैं, हालांकि बहुमत के लिए उन्हें माओवादियों के समर्थन की जरूरत होगी।

साभार- अमर उजाला

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26570883

Todays Visiter:5976