20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

शाहिद अफरीदी का संन्यास, बूम बूम के 5 रिकॉर्ड तोड़ पाना असंभव

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बेहतरीन आलराउंडर शाहिद अफरीदी ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की। उनका इंटरनेशनल करियर 21 साल का रहा। 36 साल के क्रिकेट स्टार ने पहले ही टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि 2016 में भारत में हुई टी20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में अफरीदी पाकिस्तान टी-20 टीम के कप्तान थे। टूर्नामेंट के बाद वे कप्तान पद से हट गए, लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में खेल के छोटे प्रारूप में अपना करियर जारी रखा।

क्रिकेट इतिहास की अगर धुआंधार पारियों को ढ़ूंढा जाए तो उसमें पिच पर आते ही बॉलर्स की धुनाई के लिए पहला नाम शाहिद अफरीदी का होगा। इसके अलावा लेग स्पिनर अफरीदी ने गेंदबाजी में भी कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।

1. वनडे इंटरनेशनल में 8000 रन और 350 विकेट लेने वाले एकमात्र खिलाड़ी

अफरीदी ने वनडे करियर में 8064 रन बनाए है, इसके अलावा उनके नाम 395 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है। अफरीदी एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 8000 रन और 350 से ज्यादा विकेट लिया है। उनके रिकॉर्ड को तोड़ पाना नानुमकिन सा है।

बूम बूम के नाम से मशहूर अफरीदी ने 1996 से 2015 तक 398 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 369 पारियां खेली और 27 बार नोट आउट रहे। अफरीदी का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 124 रहा है।

सिक्सर किंग अफरीदी

वनडे इंटरनेशनल में अफरीदी  के नाम 351 छक्के जड़ने का विश्व रिकॉर्ड है। उनके अलावा किसी भी खिलाड़ी ने 300 का आंकड़ा नहीं छूआ है। वर्तमान में खेल रहे खिलाड़ियों की बात करें तो दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने 188 जड़े है। ऐसे में अफरीदी का ये रिकॉर्ड तोड़ पाना असंभव प्रतीत होता है।

2. टी 20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड बनाने वाले खिलाड़ी

अफरीदी ने 2006 से 2016 तक 98 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। उनके नाम टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है। लेग स्पिनर अफरीदी ने 96 पारियों में 97 विकेट लिए।

3. पाक का सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल खेलने वाला खिलाड़ी

अफरीदी ने 1996 से 2015 तक 398 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उन्होंने 398 मैच में 369 पारियां खेली और 27 बार नॉट आउट रहे।

4. 16 साल की उम्र में 37 गेंदों में सेंचुरी मार के बनाया रिकॉर्ड

शाहिद ने टीन ऐज में श्रीलंका के खिलाफ 37 गेंदों में सेंचुरी बनाकर वनडे में सबसे तेज सेंचुरी बनाकर रिकॉर्ड कायम किया था। शाहिद इस मैच में तीसरे नंबर पर पिंच-हिटर के तौर पर मैदान पर उतरे थे। उन्होंने इस पारी से श्रीलंका के धाकड़ ओपनर सनथ जयसूर्या का रिकॉर्ड तोड़ा था। जयसूर्या ने 48 गेंदों में सबसे तेज सेंचुरी लगाने का विश्व रिकॉर्ड कायम किया था। इस कारनामे के दौरान शाहिद की उम्र 16 साल और 217 दिन थी।

अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ने में लगे 17 साल

पाकिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज शाहिद अफरीदी ने 21 साल पहले 4 अक्टूबर 1996 को नैरौबी में अपने पहले वनडे मैच में ऐसी पारी खेली, जो कई सालों तक सबके लिए एक बड़ी लकीर बनी रही। जिसे छोटा करने में दुनिया भर के बल्लेबाजों को करीब 17 साल लग गए। आफरीदी ने इस पारी में 11 छक्के जड़कर जयसूर्या के एक पारी मे सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की थी।

अफरीदी की इस रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी की मदद से पाकिस्तान ने 371 रन का स्कोर बनाया था, जो उस समय वनडे का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर था। इस मैच में पाक ने श्रीलंका को 82 रनों से मात दी थी। वह अपने पहले ही मैच में रिकॉर्ड बनाने के अलावा मैन ऑफ द मैच भी रहे थे।

यह रिकॉर्ड 2014 में न्यूजीलैंड के सीजे एंडरसन ने तोड़ा, जिन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 36 गेंदों में सेंचुरी जड़ी। हालांकि एंडरसन ज्यादा दिनों तक अपने इस रिकॉर्ड का जश्न नहीं मना सके, क्योंकि अगले ही साल 2015 में दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में सेंचुरी बनाकर बाकी सबको पीछे छोड़ दिया।

साभार: लाइव हिंदुस्तान

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26571480

Todays Visiter:6573