26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

देखें मिस नार्थ इंडिया प्रिंसेस के फैशन शो की झलकियां

Previous
Next

डाबर आंवला मिस नार्थ इंडिया प्रिंसेस का तीसरा और आखिरी प्रीलिम शनिवार को दिल्ली में संपन्न हो गया। तीसरे प्रीलिम में बड़ी संख्या में नार्थ इंडिया प्रिंसेस के ग्रैंड फिनाले में जगह बनाने का सपना लिए युवतियां भाग लेने के लिए पहुंची। आखिरी प्रीलिम में 190 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 12 सुंदरियों को ग्रैंड फिनाले के लिए चुना गया।

जज की भूमिका निभाने वाले चीफ मेंटर और ग्रूमिंग एक्सपर्ट अवलीन खोखर, जग्नूर अनेजा और वरुण कटियाल ने इन सुंदरियों को खूब तारीफ की। दिल्ली के आईपी एक्सटेंशन स्थित पार्क इन बाय रेडिसन में शनिवार सुबह से ही प्रतिभागियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। आखिरी प्रीलिम में सिर्फ दिल्ली-एनसीआर के शहरों से नहीं बल्कि आस-पास के शहरों जैसे मुरादाबाद, आगरा, रामपुर, बदायूं से भी बड़ी संख्या में युवतियों ने शिरकत की। मुकाबले में प्रतिभागियों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। म्यूजिक की ताल के साथ सुंदरियों ने कैटवॉक कर वहां मौजूद लोगों और जजों का दिल जीत लिया।

मुकाबले के दौरान प्रतिभागियों की प्रतिभा को तीन राउंड में परखा गया। सबसे पहले रैंप पर कैटवॉक के दौरान सुंदरियों की प्रतिभा को परखा गया। दूसरे राउंड में डांस और तीसरे राउंड में इंट्रोडक्शन और सवाल-जवाब के जरिए युवतियों का चयन किया गया। प्रतिभागियों के खुद पर भरोसा और कांफिडेंस लेवल को जजों ने परख कर अगले राउंड के लिए 12 सुंदरियों का चयन किया। मुकाबले के दौरान प्रतिभागियों की प्रतिभा को तीन राउंड में परखा गया। सबसे पहले रैंप पर कैटवॉक के दौरान सुंदरियों की प्रतिभा को परखा गया। दूसरे राउंड में डांस और तीसरे राउंड में इंट्रोडक्शन और सवाल-जवाब के जरिए युवतियों का चयन किया गया। प्रतिभागियों के खुद पर भरोसा और कांफिडेंस लेवल को जजों ने परख कर अगले राउंड के लिए 12 सुंदरियों का चयन किया।

जजों का कहना था कि सिर्फ सुंदर दिखना ही जरूरी नहीं है। आपकी सोच, आपका आत्मविश्वास ही आपको आगे ले जाएगा। प्रत्येक प्रतिभागी ने जजों की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश की। डाबर आंवला मिस नार्थ इंडिया प्रिंसेस पावर्ड बाई होंडा टू व्हीलर्स व कैच साल्ट्स एंड स्पाइसेज, ड्रिवेन पार्टनर डैट्सन और ऑनलाइन पार्टनर अमर उजाला डॉट काम के सहयोग से इसका आयोजन किया गया। अगले और फाइनल राउंड के लिए तीनों प्रीलिम से चुनीं गईं सुंदरियों को लखनऊ में बुलाया जाएगा। वहां पहले उन्हें मॉडलिंग जगत, स्टेज अपीयरेंस, रैंप वॉक, मेकअप आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के साथ ट्रेनिंग दी जाएगी। उसके बाद ये सुुंदरियां 28 फरवरी को आयोजित होने वाले ग्रैंड फिनाले में अपना भाग्य आजमाएंगी। विजेताओं को  फिल्म एकेडमी से अभिनय सीखने का भी मौका मिलेगा।

इनका रहा सहयोग
टाइटल स्पांसर- डाबर आंवला हेयर ऑयल,
पावर्ड बाई पार्टनर - होंडा टू व्हीलर, कैच साल्टस ऐंड स्पाइसेज
ड्रिवेन बाई पार्टनर - डैट्सन
ऑन लाइन पार्टनर - अमर उजाला डॉट कॉम

खूबसूरती का जलवा
मिस नॉर्थ इंडिया प्रिंसेज के प्रीलिम में 190 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जहां उनकी प्रतिभा खूबसूरती और आत्मविश्वास की झलक दिखी।

साभार- अमर उजाला

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26607437

Todays Visiter:1536