26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

सावरकर के पोते शिवसेना से बोले - बिना कांग्रेस चलाएं सरकार, BJP देगी साथ

Previous
Next

मुंबई, 15 दिसंबर 2019, विनायक दामोदर सावरकर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान के बाद सावरकर के पोते की प्रतिक्रिया आई है. सावरकर के पोते रंजीत सावरकर ने राहुल गांधी के इस बयान की कड़ी आलोचना की है, और कहा है कि वे राहुल गांधी के बयान के खिलाफ हाईकोर्ट में मानहानि का मुकदमा दर्ज करेंगे. रंजीत ने सोमवार को राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराने की बात कही है.

इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र की शिवसेना सरकार को सलाह दी है कि राहुल के इस बयान के बाद उद्धव ठाकरे अपने मंत्रिमंडल से कांग्रेस के मंत्रियों को बर्खास्त करें और अल्पमत की सरकार चलाएं, क्योंकि बीजेपी उनकी सरकार के खिलाफ वोट नहीं करेगी.बल्कि साथ देगी.

राहुल को गिरफ्तार करे महाराष्ट्र सरकार

मुंबई में आजतक से बातचीत में रंजीत सावरकर ने कहा कि राष्ट्रीय चेहरों का अपमान करना कांग्रेस के लिए नई बात नहीं है. महान नेताओं का अपमान करना कांग्रेस के डीएनए में है. उन्होंने उद्धव सरकार से मांग की कि सावरकर का अपमान करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ FIR दर्ज की जानी चाहिए और उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए.

रंजीत सावरकर ने कहा कि वे इस मामले में कोर्ट जाएंगे. उन्होंने कहा कि वे सीएम उद्धव ठाकरे से अपील करते हैं कि राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. रंजीत सावरकर ने कहा, "मैं सरकार से और उद्धव ठाकरे और नरेंद्र मोदी से अपील करता हूं कि वे सावरकर के सिद्धांतों में विश्वास करते हैं, उन्हें राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कदम उठाना चाहिए."

कांग्रेस से नाता तोड़े शिवसेना

रंजीत ने शिवसेना से कांग्रेस के साथ रिश्ते तोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा, "मैं शिवसेना से अपील करता हूं कि कांग्रेस नेताओं को मंत्रीपद से हटाया जाए, मेरी इच्छा है कि महाराष्ट्र में सरकार में कांग्रेस को शामिल नहीं किया जाए. इसके बावजूद सरकार नहीं गिरेगी. बीजेपी और शिवसेना सरकार बना सकते हैं, सरकारें आती-जाती है लेकिन ऐसा अपमान बर्दाश्त नहीं करना चाहिए."

साभार- आज तक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26607438

Todays Visiter:1537