20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मुख्यमंत्री की पक्षपात पूर्ण नीति के विरुद्ध Sapax पार्टी का निंदा प्रस्ताव

भोपाल दिनांक 18 अगस्त 2019,  आज भोपाल में सपाक्स पार्टी की राष्ट्रीय, राज्य तथा युवा कार्यकारिणी की एक संयुक्त बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ हीरालाल त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई जिसमें एकमत से मुख्यमंत्री कमलनाथजी की सपाक्स वर्ग  प्रति पक्षपात पूर्ण एवं दोहरी नीति के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। प्रस्ताव में यह उल्लेख किया गया है कि एक तरफ राज्य सरकार सामान्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी संघ को मान्यता नही दे रही है और दूसरी तरफ उन्हें मिलने का समय भी नही दे रही है। डॉ त्रिवेदी ने आरोप लगाया कि कमलनाथ सरकार भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नक्शे कदम पर चल रही है। वह सामान्य, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग की मांगों पर विचार करने के लिए तैयार नहीं है, जबकि अजाक्स अधिकारी कर्मचारी संघ के सम्मेलन में स्वयं अपने मंत्रियों के साथ शिरकत की है तथा पदोन्नति में आरक्षण नियम को लागू करने का वादा किया है। यह एक गंभीर ईशु है  इससे शासकीय मशीनरी में दो फाड़ हो जाएगी। दिग्विजय सिंह सरकार ने जो विष बीज पदोन्नति में आरक्षण नियम बनाकर 2002 में बोए थे तथा जिसे मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय ने 2016 में समाप्त कर दिया, उसके बाद भी मध्य प्रदेश सरकार ने सामान्य पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारियों को पदोन्नत नहीं किया है। बल्कि प्रकरण सुप्रीम कोर्ट में ले जाकर उलझा दिया है। दूसरी तरफ वह फिर से वरिष्ठता और योग्यता को दर किनार कर विशेष वर्ग के कर्मचारियों अधिकारियों को आउट आफ टर्न पदोन्नति के लिए नियम बना रहे हैं। इससे प्रदेश में ना केवल शासकीय मशनरी में विद्वेष पैदा होगा वरन समाज में भी वर्ग विद्वेष की भावना बढ़ेगी और जातिवाद का जहर घर घर में फैलेगा। सपाक्स पार्टी ने चेतावनी दी है कि यदि कमलनाथ सरकार अपने इरादों पर आगे बढ़ी तब प्रदेश व्यापी आंदोलन करेंगे तथा आने वाले समय में प्रदेश को बंद भी रखेंगे।
 सपाक्स पार्टी की आज की बैठक में कार्यवाहक अध्यक्ष डॉ वीणा घाणेकर, हरिओम गुप्ता महामंत्री, सुरेश शुक्ला राष्ट्रीय सचिव, एस के ढिमोले मध्य प्रदेश के महामंत्री, विपिन तिवारी, शैलेंद्र व्यास, प्रदीप नायर, आशीष जैन, डॉ एस के जैन, शैलेंद्र तिवारी, बलराम तिवारी, दीपक पांडे,आरके दिक्षित, पीके मंजूरे, बख्शीजी सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26571636

Todays Visiter:6729