25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

ऋषभ का वनडे डेब्यू तय, विंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान

Previous
Next

ऋषभ पंत के वनडे में डेब्यू करने का लंबा इंतजार आखिरकार खत्म हो गया. 21 साल का यह विकेटकीपर बल्लेबाज गुवाहाटी में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे में डेब्यू करेगा.

भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज मनीष पांडे के होते हुए टीम मैनेजमेंट ने ऋषभ पंत को उन पर तरजीह दी है. कल यानी रविवार से शुरू हो रहे पहले वनडे मैच से एक दिन पहले भारत ने अपने 12 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा कर दी.

भारतीय टीम प्रबंधन ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद को घोषित किए गए 12 खिलाड़ियों में शामिल किया. टीम इंडिया की चुनौती मिडिल ऑर्डर की परेशानी को सुलझाने की रहेगी. एशिया कप में आराम के बाद विराट के आने से टीम की बल्लेबाजी मजबूत हुई है.

महेंद्र सिंह धोनी पिछले कुछ समय से रन नहीं बना पा रहे है और उन पर इस सीरीज के दौरान बेहतर प्रदर्शन कर खुद को साबित करने का दबाव रहेगा.

ऋषभ पंत ने टेस्ट सीरीज में आक्रामक बल्लेबाजी की थी. पंत को स्पेशिलस्ट बल्लेबाज के रूप में मौका मिलेगा. हालांकि चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद कह चुके हैं कि वर्ल्ड कप तक धोनी विकेटकीपर के रूप में पहली पसंद होंगे.

अंबति रायडू को अपनी जगह पक्की करने के लिए लगातार बेहतर प्रदर्शन करना होगा. रवींद्र जडेजा ने एशिया कप में मिले मौके का पूरा लाभ उठाया और घरेलू परिस्थितियों में भी वे दमदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप के लिए जगह पक्की करना चाहेंगे.

गुवाहाटी वनडे के लिए भारत की 12 मेंबर टीम: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अंबति रायडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, खलील अहमद.

साभार- आज तक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26601376

Todays Visiter:3058