25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

आर आई एल के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति बने

Previous
Next

मुंबई। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आर आई एल) के चेयरमैन मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। उन्होंने अमीरी में अलीबाबा ग्रुप के प्रमुख जैक मा को पीछे छोड़ दिया। ब्लूमबर्ग के मुताबिक मुकेश अंबानी की कुल संपत्त‍ि 44.3 अरब डॉलर (करीब 3.02 लाख करोड़ रुपये) आंकी गई, जो कि जैक मां की कुल संपत्त‍ि 44 अरब डॉलर (लगभग 3.01 लाख करोड़ रुपये) से कहीं अधिक है। मुकेश अंबानी की अमीरी बढ़ने का सबसे बड़ा कारण RIL के शेयरों में लगातार तेजी बताया गया है। अब आर आई एल 100 अरब डॉलर के मार्केट कैप वाली कंपनी बन गई है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश अंबानी ने इस साल अपनी संपत्त‍ि में अब तक 4 अरब डॉलर (273 अरब रुपये) की बढ़ोतरी की है। रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस की तरफ से अपनी पेट्रोकेमिकल्स क्षमता दोगुनी करने का फायदा कंपनी के चेयरमैन को मिला है। बता दें कि 5 जुलाई को हुई RIL की 41वीं एजीएम में मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो को लेकर कई अहम घोषणाएं की। इसमें जियो फोन 2 लाने की घोषणा के साथ ही ई-कॉमर्स बाजार में जियो का डंका बजाने की तैयारी की भी घोषणा की।

अंबानी की नेटवर्थ अपने पेट्रोकेमिकल कारोबार की कैपेसिटी डबल करने के कारण 4 अरब डॉलर बढ़ गई है। रिलायंस जियो इंफोकॉम की सफलता से इन्वेस्टर भी खुश हैं। महीने की शुरूआत में मुकेश अंबानी ने बताया था कि 21.5 करोड़ जियो यूजर्स हैं। अब वह अपना ई-कॉमर्स कारोबार में फैलाने पर काम कर रहे हैं। साल 2018 में अलीबाबा ग्रुप होल्डिंग लिमिटेड के जैक मा की नेटवर्थ में 1.4 अरब डॉलर खोया है। अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज पेट्रोलियम, ऑयल और गैस, टेलिकॉम कारोबार में है। मुकेश अंबानी की कंपनी लगातार बेहतर कर रही है। अपनी सालाना शेयरहोल्डर्स की मीटिंग मे मुकेश अंबानी ने कहा कि वह हाइब्रिड, ऑनलाइन टू ऑफलाइन कॉमर्स प्लेटफॉर्म में ग्रोथ का मौका देख रहे हैं। मीटिंग में अंबानी ने बताया कि जियो ने 1,100शहरों में फाइबर बेस्ड ब्रॉडबैंड शुरू की है। ये वर्ल्ड में किसी भी जगह फिक्स्ड लाइन का बड़ा नेटवर्क है। सालाना मीटिंग में घोषणा के बाद रिलायंस 100 अरब डॉलर के क्लब में री-एंटर कर गई थी।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26605188

Todays Visiter:6870