26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

रवि शास्त्री ही बने रहेंगे टीम इंडिया के कोच, विराट कोहली हैं वजह!

Previous
Next

वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद प्रशासकों की समिति ने टीम इंडिया के हेड कोच और सपोर्टिंग स्टाफ की नियुक्तियों की प्रक्रिया शुरू करते हुए आवेदन मंगाए हैं लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि भारतीय टीम का कोच नहीं बदलेगा. बीसीसीआई के मुताबिक रवि शास्त्री को कोच पद से हटना टीम इंडिया के लिए नुकसानदेय हो सकता है. बीसीसीआई के अधिकारियों का मानना है कि यह जरूरी है कि मुख्य कोच रवि शास्त्री इस पद पर बने रहें ताकि कप्तान विराट कोहली को आगे बढ़ने में मदद मिले.

समाचार एजेंसी IANS से बातचीत करते हुए बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि टीम के इस बदलाव के दौर में शास्त्री और कोहली का अपने पद पर बने रहना महत्वपूर्ण था क्योंकि टीम 2020 के टी-20 विश्व कप को देखते हुए युवाओं को मौका देना चाहती है. अधिकारी ने कहा, 'बदलाव के इस दौर में लंबे समय तक कुछ भी स्थायी नहीं होना चाहिए। शास्त्री और कोहली एक-दूसरे के पूरक हैं और इस सफल टीम के आधा हिस्से को बदलना सही नहीं होगा.'

रवि शास्त्री क्यों बने रहेंगे कोच?

अधिकारी ने कहा कि टीम में निरंतरता बनाए रखना महत्वपूर्ण था क्योंकि कोच के बदलाव का मतलब यह हो सकता है कि नए कोच खिलाड़ियों को शुरूआत से अपने तरीकों से ढालेंगे. उन्होंने कहा, 'कोच का बदलाव उस समीकरण को बिगाड़ने वाला साबित हो सकता है. अगर इस समय बदलाव किया जाता है तो यह अगले 5 सालों के लिए रणनीति और योजना का बदलाव होगा.'

आपको बता दें बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोचिंग स्टाफ के लिए आवेदान मांगे हैं. टीम के मौजूदा कोच रवि शास्त्री और उनके सहयोगियों को हालांकि आवेदन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें इंटव्यू में सीधे एंट्री मिलेगी. वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद मौजूदा कोचिंग स्टाफ का कार्यकाल समाप्त हो गया था, लेकिन इनके कार्यकाल को 45 दिन के लिए बढ़ाया गया था.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26613500

Todays Visiter:7599