23-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

राम विलास पासवान के भाई और समस्तीपुर से सांसद रामचन्द्र पासवान का निधन

Previous
Next

नई दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी के नेता और बिहार के समस्तीपुर से सांसद रामचंद्र पासवान का निधन हो गया है. वह केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के भाई थे. उनके निधन की खबर उनके भतीजे और बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान ने दी. चिराग पासवान ने इस घटना के बारे में कहा कि हमारे चाचा रामचंद्र पासवान का निधन हो गया है.

चिराग पासवान ने कहा, ''आप सभी को बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा की मेरे चाचा जी आदरणीय श्री रामचंद्र पासवान जी अब नहीं रहे. आज 1:24pm पर राम मनोहर लोहिया अस्पताल नई दिल्ली में उन्होंने आख़िरी सांस ली. बता दें कि रामचंद्र पासवान को शनिवार को हार्ट अटैक हुआ था जिसके बाद उन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पता में भर्ती कराया गया. कल उनकी हालत स्थिर हो गई थी लेकिन आज दिन के डेढ़ बजे उन्होंंने आखिरी सांस ली.

साभार- एबीपी न्‍यूज

नेता प्रतिपक्ष ने समस्‍तीपुर सांसद के निधन पर शोक व्यक्त किया
नेताप्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव ने केंद्रीय मंत्री श्री रामविलास पासवान के भाई और सांसद रामचंद्र पासवान के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
श्री भार्गव ने कहा कि श्री रामचंद्र पासवान ने लगातार चार बार से एलजेपी के समस्‍तीपुर से सांसद रहते हुए जनता की सेवा की। वे एक कर्मठ और जुझारू नेता थे। श्री पासवान दलित, शोषित की सशक्त आवाज थे। श्री भार्गव ने कहा कि इस दुख की घड़ी में उनके पूरे परिवार और समर्थकों के प्रति मेरी संवेदनाए है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26588981

Todays Visiter:4225