18-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

कर्मचारियों और उनके परिवार को कोरोना से बचाने के लिए रेलवे ने किए ये काम!

Previous
Next

नई दिल्ली. कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से अपने कर्मचारियों और उनके परिवार को बचाने के लिए भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने बड़ा कदम उठाया है. उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) अपने वर्कशॉप में प्रोटेक्विट मास्क बनाकर अपने कर्मचारियों और उनके परिवार को मुफ्त में बांट रही है. उत्तर मध्य रेलवे ने अब तक 61,400 मास्क और 4,762 लीटर सैनिटाइजर्स का निर्माण किया है और इसको रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों को मुफ्त में बांटा गया है.

उत्तर मध्य रेलवे (NCR) के पीआरओ अमित मालवीय ने मंगलवार को कहा, प्रोटेक्टिव मास्क रोजाना तैयार किया जा रहा है. इलाहाबाद, झांसी और आगरा के रेल कर्मी इसको तैयार करने में लगे हैं. इसके अलावा, रेलवे स्टेशनों पर रहने वालों लोगों को एनसीआर ने 23,000 से ज्यादा फूड पैकेट बांटे हैं. मालवीय ने कहा, रेल कर्मी अपनी ड्यूटी करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हैं.

रेलवे द्वारा 25 हजार से ज्यादा डॉक्टरों की जा चुकी है व्यवस्था

कोरोना के खिलाफ छिड़े देशव्यापी युद्ध में केंद्रीय कर्मचारियों की स्वास्थ्य रक्षा के लिए भारतीय रेल अपने 2500 डाक्टरों, नसरें तथा 35 हजार पैरामेडिकल कर्मचारियों को मैदान में उतारेगी. इससे रेलवे की सभी स्वास्थ्य सेवाएं अब कोरोना से संक्त्रमित सभी केंद्रीय कर्मचारियों को पहचानपत्र दिखाने पर उपलब्ध होंगी.

48 हजार क्वारंटाइन बेड किए जा चुके हैं तैयार
इससे पहले रेलवे की ओर से कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने तथा बचाव के लिए 5000 यात्री डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में बदलने और उनमें 80 हजार क्वारंटाइन बेड तैयार करने का काम शुरू किया जा चुका है. अब तक 3000 कोच में 48 हजार क्वारंटाइन बेड तैयार हो चुके हैं. इनमें से 11 हजार क्वारंटाइन बेड कोरोना संक्त्रमित लोगों के लिए उपलब्ध कराए जा चुके हैं.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26552578

Todays Visiter:4702