20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, दबिश देने गई पुलिस पर भी फायरिंग

Previous
Next

आपसी रंजिश में प्रॉपटी डीलर ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस जब बदमाशों को पकड़ने पहुंची तो उन्होंने पुलिस पर भी फायरिंग कर दी। जानें उसके बाद क्या हुआ। घटना उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की है। मोहल्ला शिव कालोनी निवासी प्रापर्टी डीलर राजकुमार मिश्रा की शनिवार रात सवा 11 बजे उनके दरवाजे पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने पहले उनके छोटे बेटे अंशु को आवाज लगाई। अंशु जब तक बाहर निकलता उसके पिता राजकुमार ने ही दरवाजा खोल दिया। हत्यारों ने उन्हें गोली मार दी और फरार हो गए। हत्याकांड के पीछे पुलिस की मुखबिरी की रंजिश बताई जा रही है। राजकुमार के बड़े बेटे ने पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस जब उनकी गिरफ्तारी को पहंची तो वहां पुलिस ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग कर दो बदमाशों को दबोच लिया। तीन फरार होने में कामयाब हो गए। माना जा रहा है कि हत्यारे अंशु की ही हत्या करने आए थे। मोहल्ला शिवकॉलोनी निवासी अनुराग मिश्रा ने बताया कि उनके पिता राजकुमार मिश्रा प्रापर्टी डीलर थे। रात करीब 11.15 बजे मोहल्ला रामनगर निवासी रवि शुक्ला, गढ़ी रोड निवासी श्याम मिश्रा और मोतीनगर निवासी अन्नू सिंह उर्फ असीम, विक्रम उसके घर पर आए और उसके छोटे भाई अंशु मिश्रा का नाम लेकर उसे आवाज लगाई।

इस पर पिता उठकर बाउंड्री का गेट खोलने पहुंचे। गेट खोलते ही रवि शुक्ला उर्फ गुड्डन ने और अन्नू सिंह ने पिता पर गोली चला दी। एक गोली पिता के सीने में जा धंसी, जिससे पिता लहूलुहान होकर गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गोली की आवाज आने और पिता के चीखने-चिल्लाने पर जब उसने अपने भाई अंशु मिश्रा के साथ हमलावरों को दौड़ाया तो हमलावर यह कहते हुए और रंजिश मानो, पुलिस से पकड़वाओ कहकर स्टार्ट खड़ी बाइक पर बैठकर भाग निकले। स्टार्ट खड़ी बाइक गढ़ी रोड निवासी श्याम मिश्रा चला रहा था।

सूचना पर एएसपी घनश्याम चौरसिया, सीओ सिटी आरके वर्मा, सदर कोतवाल अशोक कुमार पांडेय क्राइम ब्रांच की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। उसी रात करीब साढ़े तीन बजे मोहल्ला रामनगर निवासी रवि शुक्ला उर्फ गुड्डन के घर पहुंचे। पुलिस के आवाज लगाने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों की गोली स्वॉट टीम प्रभारी अजब सिंह के कंधे के पास से होते हुए गुजर गई। पुलिस ने घेराबंदी कर गोला कोतवाली के मोहल्ला अर्जुननगर निवासी अभय सिंह और थाना खीरी के गांव जाम मुबारकपुर निवासी रानू उर्फ दिलीप शुक्ला को दबोच लिया, जबकि रवि शुक्ला, श्याम मिश्रा और अन्नू सिंह मौके से फरार हो गए। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से दो तमंचा, तीन जिंदा कारतूस और दो खोखा बरामद किए हैं।

एएसपी घनश्याम चौरसिया ने कहा कि राजकुमार मिश्रा की हत्या में पांच बदमाश शामिल थे। पुलिस ने मृतक के बेटे अनुराग मिश्रा की ओर से पांचों बदमाशों के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।

साभार- अमर उजाला

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26570021

Todays Visiter:5114