19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

प्रियंका चोपड़ा ने घोटाले से लिया सबक, नीरव मोदी से तोड़े सारे करार

Previous
Next

मुंबई : पंजाब नेशनल बैंक में 11,000 करोड़ के घोटाले के बाद से नीरव मोदी को लेकर ईडी की कार्रवाई जारी है. वहीं नीरव मोदी की कंपनी के ब्रैंड एम्बेसडर प्रियंका चोपड़ा ने नीरव मोदी से सारे करार तोड़ने की घोषणा की है. प्रियंका चोपड़ा के स्पोक्सपर्सन ने कहा है, नीरव मोदी पर पीएनबी घोटाले के मामले में लगे सभी आरोपों के बाद प्रियंका चोपड़ा ने तय किया है कि वे नीरव मोदी से अपने सभी कॉन्ट्रेक्ट खत्म करेंगी. 2017 में प्रियंका चोपड़ा नीरव मोदी ब्रैंड के लिए ग्लोबल एम्बेसडर बनी थीं. उन्होंने नीरव के लिए कई एड किए. एक चर्चित एड में वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आईं.

बता दें कि देश में सार्वजनिक क्षेत्र के दूसरे सबसे बड़े पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में 1.77 बिलियन डॉलर (करीब 11,500 करोड़) के फ्रॉड का मामला सामने आया है. यह घोटाला बैंक की मुंबई स्थित एक ब्रान्च में हुआ है. पीएनबी की ओर से जारी एक स्टेटमेंट में इसकी जानकारी दी गई है. बैंक ने बताया है कि मुंबई की एक ब्रांच में 1.77 अरब डॉलर की धोखाधड़ी हुई है.

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26561091

Todays Visiter:4820