19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

प्रधानमंत्री करेंगे शौर्य स्मारक का लोकार्पण और सैन्य परिवारों का सम्मान

Previous
Next

भोपाल में राष्ट्रभक्ति के स्मरण का इतिहास रचेगा 14 अक्टूबर- चौहान
शौर्य स्मारक के लोकार्पण समारोह में आयेंगे हजारों युवा- भगत


भोपाल। आगामी 14 अक्टूबर का दिन न सिर्फ मध्यप्रदेश के लिए बल्कि समूचे भारतवर्ष के लिए गौरव का दिन होग, जब हम भोपाल की धरती पर खड़े होकर हम अपने वीर सैनिकों के शौर्य और पराक्रम को प्रणाम करेंगे। बल्कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के करोड़ों युवाओं में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने के लिए शौर्य स्मारक का लोकार्पण करेंगे। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने शौर्य स्मारक के रूप में एक ऐसा प्रेरणा स्थल निर्मित कराया है जो हमारे सैनिकों के पराक्रम के गौरव गीत पीढ़ियों तक गाएगा। इसलिए आवश्यक है कि शौर्य स्मारक लोकार्पण एवं सैन्य परिवार सम्मान समारोह में युवाओं को अधिक से अधिक पहुंचने का आव्हान किया जाए। प्रधानमंत्री की प्रस्तावित भोपाल यात्रा के संदर्भ में यहां आयोजित पार्टी पदाधिकारी एवं भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग की बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री नंदकुमार सिंह चैहान एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत ने कहा कि भले यह आयोजन गैर राजनैतिक है लेकिन राष्ट्रभक्ति के इस महायज्ञ में भाजपा कार्यकर्ताओं को अपनी आहूति में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहिए।

चौहान ने कहा कि 14 अक्टूबर को देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण घटना दर्ज होगी। जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल में निर्मित शौर्य स्मारक का लोकार्पण करते हुए शहीदों और उनके परिवारों का अभिनंदन करेंगे, इससे युवा पीढ़ी में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का संचार होगा। शौर्य स्मारक की लोकार्पण के प्रेरणादायी क्षणों के साक्षी बनने के लिए प्रदेश के जिलों से अधिक से अधिक लोग सैनिक और परिवारजन पहुंचेंगे। नंदकुमार सिंह और प्रदेश के संगठन महामंत्री सुहास भगत ने प्रदेश पदाधिकारियों, भोपाल और नर्मदापुरम् संभागों के जिला पदाधिकारियों एवं पार्टी के मोर्चा प्रकोष्ठों के प्रमुखों की बैठक को संबोधित करते हुए आग्रह किया कि वे शौर्य स्मारक के लोकार्पण समारोह को सफल बनाने के लिए जुट जायें, जिससे उनके क्षेत्र से अधिक से अधिक युवा महिला, पुरूष, छात्र सभी वर्गों के लोग कार्यक्रम में सम्मिलित होने का गौरव प्राप्त कर सकें। उन्होंने कहा कि लंबे दौर में आतंकवाद का दंश भोगते हुए, देश की जनता ने पहली बार सर्जिकल स्ट्राइक की सफलता पर गर्व महसूस किया है, ऐसे अवसर पर शौर्य स्मारक का लोकार्पण देश और समाज के लिए भावनात्मक और प्रेरणास्पद क्षण होगा। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री श्री विष्णुदत्त शर्मा ने किया।

प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश में पहली बार शौर्य स्मारक के निर्माण की कल्पना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने की और शौर्य स्मारक की कल्पना साकार हो गई है। दुनिया के देशों में वार मेमोरियल का निर्माण हुआ है। जहां शहीदों, देश पर मर मिटने वालों का सम्मानपूर्वक उल्लेख किया जाता है। लेकिन भारत में पहली बार शौर्य स्मारक का निर्माण मध्यप्रदेश सरकार को करने का गौरव प्राप्त हुआ है। लोकार्पण नरेंद्र मोदी के कर कमलों द्वारा किया जाना मध्यप्रदेश की जनता के लिए गर्व का विषय है। लोकार्पण समारोह प्रदेश की युवा शक्ति, महिला शक्ति की अधिकतम भागीदारी हो, इसलिए जिले के पदाधिकारी मण्डलवार ग्राम केंद्र, मतदान केंद्र तक तत्काल बैठकों का आयोजन करें और अधिक से अधिक लोगों को 14 अक्टूबर के लोकार्पण समारोह में भागीदार बनाने के लिए सचेष्ठ हों। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में अनेक जिले सैनिक जिलों के रूप में पहचाने जाते हैं। इस समारोह में सैनिक परिवारों, शहीदों के परिवारों का अभिनंदन भी किया जायेगा। ऐसे कार्यक्रम हमें मण्डलों एवं ग्राम केंद्रों पर आयोजित करके जनता में राष्ट्र प्रेम की भावना जगाना है। 10, 11 एवं 12 अक्टूबर को अपने-अपने क्षेत्र में अभिनन्दन समारोह एवं बैठकों का कार्यक्रम पूर्ण कर 14 अक्टूबर को क्षेत्रवार, विधानसभा क्षेत्रवार भोपाल पहुुंचने की व्यवस्था का समन्वय भी करें, जिससे 3 बजे होने वाले लोकार्पण समारोह लाल परेड, ग्राउंड में सभी सुविधापूर्वक पहुंच सकें। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष, संगठन महामंत्री के साथ श्रीमती ज्योति धुर्वे, वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर, सरताज सिंह, वरिष्ठ मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सूर्यप्रकाश मीणा, पार्टी पदाधिकारी रामेश्वर शर्मा, विजेश लूनावत, श्रीमती कृष्णा गौर, पंकज जोशी, सांसद आलोक संजर, रोडमल नागर, लक्ष्मीनारायण यादव सहित पार्टी पदाधिकारियों ने भी भाग लिया।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26558029

Todays Visiter:1758