25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

डाक विभाग ने माउंटेन लेडी के सम्‍मान में जारी किया स्‍पेशल कवर

Previous
Next

नई दिल्‍ली. 11 दिसंबर को अंतरराष्‍ट्रीय माउंटेन डे  (International Mountain Day) के मौके पर डाक विभाग ने आईटीबीपी डीआईजी आईपीएस अपर्णा कुमार (Aparna Kumar) के असाधारण उपलब्‍धियों के सम्‍मान में एक स्‍पेशल कवर जारी किया. इसे आईटीबीपी कैंपस देहरादून के सीमाद्वार में आईएएस राधा रातूरी  (Radha Raturi) ने जारी किया. इस मौके पर आईटीबीपी आईजी नीलाभ चौधरी, डायरेक्‍टर सुनील राय मौजूद रहे.

यह पहली बार है जब किसी सिविल सर्वेंट की उपलब्‍धियों को आधार बनाते हुए पोस्‍ट विभाग ने कवर जारी किया. अपर्णा कुमार (Aparna Kumar)  भारत की पहली पुलिस अफसर और सिविल सर्वेंट हैं, जिन्‍होंने सेवन समिट चैलेंज पूरा किया है. वह साउथ पोल पर पहुंचने वाली पहली महिला आईपीएस अधिकारी हैं. उन्‍हें यूपी के सर्वोच्‍च सम्‍मान यश भारती से सम्‍मानित किया जा चुका है. इसके अलावा उन्‍हें तेंजिंग नोर्गे नेशनल एडवेंचर अवार्ड से सम्‍मानित किया जा चुका है.

प्रेरणा ने पहाड़ों पर चढ़ने की अपनी यात्रा 39 साल की उम्र में शुरू की थी. इस समय तक वह दो बच्‍चों की मां बन चुकी थीं. उन्‍होंने साबित कर दिया कि उम्र कभी भी उपलब्‍धियों के रास्‍ते में रोढ़ा नहीं बन सकती. वह ऐसी चोटियों पर पहुंचीं तो सबसे दुर्लभ थीं, चाहे वह ऊंचाई के मामले में हों, ठंडी हों या फिर सबसे गर्म. उनके कभी हार न मानने के स्‍वभाव ने उन्‍हें इस ऊंचाई तक पहुंचाया.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26600270

Todays Visiter:1952