16-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

शौचालय घोटाले के आरोपियों द्वारा जमानत पर रिहा होने के बाद किया पेंशन घोटाला

Previous
Next

इतनी सुरक्षा में पासवर्ड चोरी होना बडे गिरोह का संकेत
पूर्व में शौचालयों की राषिया भी हैक कर अपने खातो में डाली
सामाजिक सुरक्षा पेंषन के 611 खाते किये हैक
26 जिलो 86 जनपद के 611 हितग्राहीयो के सही खातों की जगह फर्जी खातों का किया प्रयोग
 मात्र 12 खातों में पैसा डाला
फर्जी खाते त्यौथर रीवा के थे
खातेदारों की भूमिका संदिग्ध


साइबर क्राइम पुलिस भोपाल द्वारा एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसने शौचालय घोटाला करने के बाद 03 महिने जेल में रहने के बाद जमानत का फायदा उठाकर गिरोह के आरोपियों ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 611 खाते किये थे हैक जिनमें 26 जिलों की 86 जनपद के 611 हितग्राहियों के सहीं खातों की जगह आरोपियों ने त्यौथर, रीवा के फर्जी 12 खातों का किया था इस्तेमाल गिरोह में खाते धारकों की भूमिका भी है सदिग्ध, आरोपियों को साइबर क्राइम पुलिस भोपाल ने किया गिरफतार। 

फरियादी मनोज बाथम, उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण मध्यप्रदेश के द्वारा दिनांक 24.03.2018 को साइबर क्राइम पुलिस भोपाल को एक लिखित षिकायत आवेदन पत्र में बताया कि मध्य प्रदेश शासन की सामाजिक सुरक्षा पेशंन का वितरण पेशंन पोर्टल के माध्यम से किया जाता है, किसी अज्ञात  व्यक्ति के द्वारा पेशनरों के डेटाबेेस में परिवर्तन कर कुछ पेशनरों के वैध खातो के स्थान पर अन्य व्यक्तियों के अवैध खातों का उपयोग करके अवैध लाभ प्राप्त किया जा रहा है।

साइबर क्राइम पुलिस भोपाल के द्वारा उक्त षिकायती आवेदन पत्र से अपराध क्रमांक 46/18, धारा - 420 भादवि, 43(ए), 66, 66(सी), आई.टी.एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सामाजिक न्याय एवं निशक्तजन कल्याण संचलनालय, मध्यप्रदेश की जांच साइबर पुलिस द्वारा की गई । जिसमें पाया कि कल्याण विभाग द्वारा व्रद्धजनों, विधवा, परित्यक्त एवं दिव्यांगजानो के लिये इन्दिरा गांधी राष्ट्रिय निशक्त पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन इत्यादि संचालित की जा रही है जिनका ऑनलाइन क्रियांवयन एन.आई.सी.मध्यप्रदेश द्वारा विकसित पेंशन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है । पूर्व में पेंशन हितग्राहियों को पेंशन के भुगतान में आने वाली कठिनाईयों को द्रष्टिगत रखते हुये जून 2017 से से हितग्राहियों को पेंशन का भुगतान (एलेक्ट्रोनिक पेमेंट ऑर्डर) के माध्यम से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया को अधिग्रहित कर सिंगल खाता राज्य स्तर पर खोला गया व एन.आई.सी. म.प्र. के सर्वर का इंट्रीगेशन बैंक सर्वर के साथ किया गया है।

जनपद पंचायत व नगरीय निकायों द्वारा स्वीकृत प्रकरणांे के आधार जनपद पंचायत व नगरीय निकायों की अनुशंसा के उपरांत प्रतिमाह पेंशन भुगतान की कार्यवाही राज्य स्तर से की जाती है, जिसके अंतर्गत एन.आई.सी. द्वारा समस्त पेंशन हितग्राहियों की एक सिंगल फाईल तैयार की जाती है, उक्त सिंगल सिंगल फाईल की डिजीटली हताक्षर कर एन.आई.सी. सर्वर के माध्यम से सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सर्वर पर भेजा जाता है, बैंक द्वारा पेंशन के भुगतान की कार्यवाही एन.पी.सी.आई. के माध्यम से सीधे हितग्राही के बचत खाते में जमा की जाती है। वर्तमान में प्रदेश के 37.00 लाख से अधिक पेंशन हितग्राहियों को प्रतिमाह पेंशन भुगतान की कार्यवाही सिंगल क्लिक के माध्यम से पेंशन पोर्टल से की जा रही है।

जनपद पंचायत द्वारा भौतिक सत्यापन के दौरान पेंशन योजनाओं की समीक्षा के दौरान ये पाया गया है कि जनपद पंचायत के 03 हितग्राहियों के खाता नंबर माह जनवरी 2018 में बैंक ऑफ बड़ोदा के नाम से यूजर आई.डी. व पासवर्ड का उपयोग कर परिवर्तित किए गए है, जबकि दिसम्बर 2017 की स्थिति में उपरोक्त 03 हितग्राहियों के बैंक खाता क्रमशः बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक व यूनियन बैंक में संचालित थे । इसी प्रकार के अन्य प्रकरण क्रमशः अलीराजपुर, आगरमालवा, बड़वानी, बेतूल, बुरहानपुर, देवास, धार, डिंडोरी, हरदा, इंदौर, झाबुआ, खंडवा, मंदसोर, मुरेना, राजग, रतलाम, सीधी, सिंगरौली, उज्जैन, विदिशा, अनुपपुर व नरसिंहपुर जिलो में भी हुये है। पेंशन पोर्टल पर बैंक ऑफ बड़ोदा की शाखा से पेंशन हितग्राहियों की सूची प्राप्त की गई । पेंशन पोर्टल से प्राप्त रिपोर्ट अनुसार 2,103 पेंशन हितग्राहियों के खाते बैंक ऑफ बड़ोदा की रीवा शाखा में संधारित पाये गये । प्राप्त पेंशन हितग्राहियों की विस्तृत जानकारी के अनुसार 12 खाते 720 रिकार्ड में दर्ज होना पाया गया है । जो की वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है व शासकीय राशि के गबन का मामला है।

उपयुक्तानुसार पेंशन योजनाओं के क्रियानवयन में यूजर आई.डी. व पासवर्ड का गलत उपयोग कर पात्र हितग्राही को पेंशन राशि का भुगतान नहीं हुआ है एवं एक ही खाते में राशि बार-बार जमा होना पायी गयी है।

कार्यप्रणाली:- फर्जी पतों की सिम प्राप्त करते थे। बैंक में खाता खुलवाते थे तथा उन खातों में फर्जी मोबाईल नंबर रजिस्टर्ड करवाते थे । समग्र पोर्टल में आई.डी. तथा पासवर्ड से प्रवेष प्राप्त कर हितग्राहियों के खाते बदल देते थे। सरकार जो पैसा हितग्राहियों को देना चाहती है वह पैसा इन खातों में चला जाना था।

पूर्व अपराध की जानकारी:- समग्र स्वछता मिषन के तहत शौचालय निमार्ण करने पर हितग्राहियों को सरकार आॅनलाईन पैसा देती है। हितग्राहियों के खाते बदलकर फर्जी खाते डाल दिये गये तथा पैसा प्राप्त कर लिया।

फरार आरोपी का घटनाकृम:- अमित केसरवानी के यहां पुलिस के द्वारा दबिष की गई, तो आरोपी को जब तक पता चल चुका था, आरोपी के द्वारा मौके और अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। आरोपी की तलाष जारी है।

प्रकरण में प्रयुक्त फर्जी 12 खातों की विस्तृत जानकारी नाम:-

1    Vishwanath  WARD 10 LOHSAIN POST CHANDPUR MAIN VILLAGE LOOHSAIN TEONTHAR REWA MADHYA PRADESH 486220
2    Rajakaliya WARD 09 MANIKA POST CHANDPUR MAIN VILLAGE MAN CHANDELA TEONTHAR REWA MADHYA PRADESH 486220
3    Lalau WARD 04 MANIKA POST CHANDPUR MAIN VILLAGE MAN HANDELA TEONTHAR REWA MADHYA PRADESH 486220
4    Ramphal WARD 08 MANIKA POST CHANDPUR MAIN VILLAGE MAN MANIKA TEONTHAR REWA MADHYA PRADESH 486220
5    Jagdeesh PURWATEER TEONTHAR TEONTHAR REWA
MADHYA PRADESH 486220
6    Nirmala Devi Manjhi WORD NO, 08 SCHOOL KE PASS  PURWA TEER CHANDRAPUR TEONTHAR REWA MADHYA PRADESH 486220
7    Neha GRAM MANIKA POST CHANDAPUR TAHASIL TEONTHAR MANIKA TEONTHAR REWA MADHYA PRADESH
486220
8    Munni Devi ward 04 manika post chandpur main village man
Manika Teonthar Rewa Madhya Pradesh 486220
9    KAMLAKAR PRASAD TIWARI GRAM PURWATEER POST CHANDPUR TAHASIL TEONTHAR PURWATIR TEONTHAR REWA MADHYA PRADESH 486220
10    Rambadan Charmkar CHILLA TEONTHAR TEONTHAR REWA MADHYA PRADESH 486220
11    Aneeta  WARD 09 MANIKA POST CHANDPUR MAIN VILLAGE MAN MANIKA TEONTHAR REWA MADHYA PRADESH
486220
12    Shiv Kumari WARD 10 LOHSAIN POST CHANDPUR MAIN VILLAGE LOHSAIN TEONTHAR REWA MADHYA PRADESH486220

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26536376

Todays Visiter:4301