20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पासवान बोले- आयात के बाद प्याज का बंपर स्टॉक, 22 रुपये किलो बिक रही

Previous
Next

14 जनवरी 2020, केंद्रीय खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को प्याज की ताजा स्थिति पर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अभी तक करीब 18,000 टन प्याज आयात किया जा चुका है. लेकिन सभी प्रयासों के बावजूद सिर्फ 2000 टन प्याज की बिक्री हो पाई. रामविलास पासवान ने कहा कि मौजूदा समय में मोदी सरकार सभी को 22 रुपये प्रति किलो के भाव पर प्याज उपलब्ध करा रही है.

सरकार प्याज के दामों आए उछाल को लगातार कम करने की कोशिश कर रही है. नई फसल न आने की वजह से देश में प्याज की कीमतें बेलगाम हो रही हैं. प्याज के दामों में लगातार उछाल देखने को मिल रहा है, जिसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है. प्याज की आसमान छूती कीमतों को कम करने की सरकार लगातार कोशिश कर रही है.

इससे पहले 7 जनवरी को केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कहा था कि केंद्र सरकार ने आयातित प्याज 49-58 रुपये प्रति किलो की दर से राज्यों को उपलब्ध कराने का फैसला लिया है. केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि 12,000 टन प्याज विदेशों से आ चुका है जो राज्यों के बीच वितरण के लिए तैयार है. उधर, प्याज का दाम घटने के बाद राज्य आयातित प्याज खरीदने से पीछे हटने लगे हैं. राज्यों की ओर से पहले 33,139 टन प्याज की मांग की गई थी जो बाद में घटकर 14,309 टन रह गई है.

साभार- आज तक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26567609

Todays Visiter:2702