20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

बिना चर्चा निगम का वर्ष 2018-19 के लिए 1995 करोड 94 लाख 72 हजार रुपये का बजट पारित

Previous
Next

निगम परिषद ने बजट सहित कार्य सूची एवं पूरक कार्य सूची में सम्मिलित सभी प्रस्तावों को बहुमत के आधार पर दी मंजूरी

भोपाल, 31 मार्च 2018, नगर पालिक निगम भोपाल के साधारण सम्मिलन में महापौर आलोक शर्मा द्वारा वर्ष 2018-19 के लिए 1995 करोड 94 लाख 72 हजार रुपये की अनुमानित आय तथा 1995 करोड 94 लाख 72 हजार रुपये व्यय के प्रस्तावित बजट एवं वर्ष 2017-18 का पुनरीक्षित बजट सदन के समक्ष विचारार्थ प्रस्तुत किया जिसे बहुमत के आधार पर पारित करने की घोषणा परिषद अध्यक्ष डाॅ. सुरजीत सिंह चौहान ने आसंदी से की। इससे पूर्व निगम परिषद के साधारण सम्मिलन की कार्य सूची एवं पूरक कार्यसूची में सम्मिलित प्रस्तावों को भी बहुमत के आधार पर पारित किया। बजट पारित करने के दौरान‍ विपक्षी पार्षदाें ने लगातार हनुमान जयंती के दिन सम्मिलन का विरोध किया। लेकिन उनके विरोध को दरकिनार करते हुए बहुमत के आधार पर सभी प्रस्‍तावों को मंजूर कर लिया गया।
   

निगम परिषद अध्यक्ष डाॅ. सुरजीत सिंह चौहान की अध्यक्षता में शनिवार को सम्पन्न हुए निगम परिषद के साधारण सम्मिलन में महापौर आलोक शर्मा द्वारा वर्ष 2018-19 के लिए 1995 करोड 94 लाख 72 हजार रुपये की अनुमानित आय तथा 1995 करोड 94 लाख 72 हजार रुपये व्यय तथा सुरक्षा निधि के रूप में आय की 5 प्रतिशत राशि 50 करोड 89 लाख 29 हजार रुपये रखने पर बजट घाटा (-) 50 करोड 89 लाख 29 हजार रुपये का बजट परिषद के विचारार्थ प्रस्तुत किया गया।

महापौर आलोक शर्मा ने वर्तमान परिषद का अपना चैथा बजट प्रस्तुत करते हुए शहर के हर वार्ड में जनसुविधा एवं विकास कार्यों की निरंतरता के दृष्टिगत इसे विकासशील बजट बताते हुए कहा कि बजट में आय-व्यय में संतुलन बनाने पर गंभीरता से ध्यान दिया गया और अनावश्यक खर्चों में कटौती करते हुए वित्तीय स्थिति पर नियंत्रण किया है और आने वाले वर्षों में भी हम अनावश्यक खर्चों पर नियंत्रण करेंगे। महापौर श्री शर्मा ने कहा कि हमारी मंशा सदैव ही बिना लाभ हानि के बजट की रही है साथ ही उन्होंने महापौर श्री शर्मा ने सभी सदस्यों से कहा कि हम इस संस्था के सदस्य है और हम सबका नैतिक दायित्व है कि हम अपनी इस संस्था को घाटे से उभारे। महापौर शर्मा ने अपने बजट भाषण में कहा कि मैं भोपाल का बेट हूँ और यहां की जनता ने मुझे आशीर्वाद देकर प्रथम सेवक की जवाबदारी दी है। मैं अपनी जवाबदारी का निर्वाहन करते हुए संपूर्ण भोपाल एवं इसके रहवासियों की चिंता करता हूँ और मेरी नगर सरकार लगातार जनसुविधा एवं विकास के कार्य कर रही है।

शर्मा ने देश के शहरों को सुदृढ़ बनाने हेतु स्वच्छ भारत अभियान प्रारंभ करने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए स्वच्छ सर्वेक्षण-2017 में भोपाल को देश की सबसे स्वच्छ राजधानी एवं देश का दूसरा सबसे स्वच्द शहर घोषित किए जाने पर शहर की जनता एवं निगम के स्वच्छ सेवकों सहित अधिकारी/कर्मचारियों के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में देश के 4 हजार 42 शहरों की प्रतिस्पर्धा में शामिल भोपाल को स्वच्छता में नंबर 01 लाने हेतु किए गए प्रयासों एवं नवाचारों का जिक्र भी अपने बजट में भाषण किया और स्वच्छ सर्वेक्षण-2018 में नागरिकों एवं अनेक संस्थानों के सदस्यों के सक्रिय सहयोग का उल्लेख करते हुए उनके प्रति आभार भी व्यक्त किया। महापौर श्री शर्मा ने भानपुर खंती को शहर की सुंदरता पर कलंक बताते हुए इसे वैज्ञानिक ढंग से बंद करने व इस स्थान को हरित क्षेत्र में बदलने हेतु प्रारंभ कार्यवाही के बारे में बताया और आदमपुर छावनी में राज्य शासन द्वारा 44 एकड़ भूमि नई लेण्डफिल साईट के लिए उपलब्ध कराने पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस स्थान पर कचरे से बिजली बनाने का प्लांट शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। श्री शर्मा ने भोपाल शहर को लगतार दूसरी बार खुले में शौच से मुक्त घोषित करने पर शहर की जनता को बधाई दी।
  

महापौर शर्मा ने कहा कि नगर सरकार निरंतर भोपाल में विकास की गाथा लिख रही है और हमारा शहर स्मार्ट सिटी बनने की ओर तेजी से अग्रसर है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी हेतु 342 एकड़ भूमि साउथ एवं नार्थ टी.टी. नगर में प्राप्त हुई है जिस पर शासकीय कर्मचारियों के आवास निर्माण हेतु भूमि पूजन प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया। इसके साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन स्मार्ट रोड, बोलेवर्ड स्ट्रीट, रानी कमलापति आर्च ब्रिज के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि शीघ्र ही यह कार्य पूर्ण होंगे और शहर की जनता इससे लाभान्वित होगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि स्मार्ट सिटी के अंतर्गत शासकीय कर्मचारियों के लिए बहुमंजिला आवास, एकीकृत कंट्रोल एण्ड कमांड सेंटर, इन्टेलीजेंट ट्राॅफिक मेनेजमेंट सिस्टम तथा इन्क्यूवेशन सेंटर का कार्य भी कराया जाएगा जिस पर लगभग 500 करोड रुपये व्यय किए जाएंगे। शर्मा ने कहा कि छोटे तालाब पर निर्माणाधीन आर्च ब्रिज के समीप ही रानी कमलापति की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। महापौर शर्मा ने कहा कि बिजली की बचत हेतु स्मार्ट एल.ई.डी लाईट के माध्यम से शहर की सड़कों को रौशन करने का कार्य तीव्र गति से कराया जा रहा है। महापौर शर्मा ने अपने बजट भाषण में बताया कि बोर्ड आॅफिस चैराहे से ज्योति टाॅकीज चैराहे तक अत्याधुनिक स्ट्रीट का कार्य भी प्रगति पर है और पब्लिक बाईक शेयरिंग योजना के अंतर्गत संचालित की जा रही है।
     

महापौर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2022 तक देश के सभी आवासहीन व्यक्तियों को आवास उपलब्ध कराने की परिकल्पना की है उसे भोपाल में हम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के मार्गदर्शन एवं सहयोग से तीव्र गति से मूर्तरूप दे रहे है और शहर के विभिन्न प्राईम लोकेशन पर गरीबों के लिए ई.डब्ल्यू.एस. एल.आई.जी. एवं एम.आई.जी. मकान बनाने का कार्य भी प्रगति पर है। महापौर श्री शर्मा ने भोपाल शहर की जलप्रदाय व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु अमृत योजना सहित अन्य परियोजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों एवं निगम सीमा में सम्मिलित नवीन क्षेत्रों में जलप्रदाय व्यवस्था हेतु किए जा रहे जलापूर्ति व्यवस्था तथा सीवेज आदि संबंधी कार्यों की जानकारी भी दी। श्री शर्मा ने कहा कि हमने कोलार क्षेत्र में जलापूर्ति का जो संकल्प लिया था उसे भी पूरा किया है और कोलार की जनता को तीन उच्च स्तरीय टंकियों के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है। उन्होंने कोलार क्षेत्र के नागरिकों को जलापूर्ति प्रारंभ होने पर बधाई दी और कहा कि जो क्षेत्र अभी जलापूर्ति व्यवस्था छूटे हुए है उन्हें भी शीघ्र पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। महापौर श्री शर्मा ने कहा कि न्यूयार्क के टाईम स्क्वेयर की तर्ज पर एम.पी. नगर में युवाओं के लिए अत्याधुनिक पार्क विकसित किया जाएगा साथ ही शहर के अन्य स्थानों पर भी लगभग 25 करोड रुपये की राशि से उद्यानों का विकास किया जाएगा।
   

महापौर  ने लोक परिवहन सुविधा को सुगम एवं सुदृढ़ बनाने हेतु भी हम लगातार कार्य कर रहे है और शहर के साथ ही इंटरसिटी मार्गों पर भी 110 ए.सी. और नाॅन ए.सी. बसे चलाने की स्वीकृति प्रदान की है। भोपाल शहर के 16 अनुमोदित मार्गों पर संचालित बसों का संचालन किया जा रहा है और इसमें विभिन्न वर्गों के यात्रियों को रियायत देने हेतु महापौर पास का भी लगभग 30 हजार यात्री लाभ उठा रहे है। महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा अवैध कालोनियों को वैध करने के निर्णय को ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि भोपाल में भी मुख्यमंत्री की मंशानुसार अभी तक 198 अवैध कालोनियों का नियमितीकरण किया गया है और 125 कालोनियों को चिन्हित कर उनके संबंध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की जा रही है और समय सीमा में हम शहर की अवैध कालोनियों का नियमानुसार नियमितीकरण करेंगे। महापौर श्री शर्मा ने इस वर्ष मुख्यमंत्री अधोसंरचना चरण-2 में 40 करोड रुपये की राशि स्वीकृत किए जाने एवं इस राशि से हुजूर मध्य, दक्षिण-पश्चिम, गोविन्दपुरा, नरेला विधानसभा क्षेत्र में 5-5 करोड रुपये के कार्य नगर निगम द्वारा कराए जाने का उल्लेख अपने बजट भाषण में किया है साथ ही मुख्यमंत्री अधोसंरचना मद से उत्तर भोपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत इमामीगेट से भवानी चैक, मोती मस्जिद होकर डाॅ. शंकर दयाल शर्मा चैराहा तक के मार्ग का चैड़ीकरण कार्य शीघ्र कराए जाने का भी उल्लेख किया। श्री शर्मा ने मुक्तिधाम को जिंदगी का अंतिम सत्य बताते हुए कहा कि विश्रामघाटों एवं कब्रिस्तानों के उन्नयन हेतु नगर सरकार प्रतिबद्ध और शहर के विश्रामघाटों एवं कब्रिस्तानों में उन्नयन हेतु अनेक कार्य प्रगति पर है और इस वर्ष के बजट में निगम सीमा में सम्मिलित 20 गांवों के विश्रामघाटों के उन्नयन हेतु 02 करोड रुपये की राशि का प्रावधान किया है। महापौर श्री शर्मा ने अपने बजट भाषण में नव बहार सब्जी मण्डी की रिक्त भूमि पर 133 करोड रुपये की लागत से सर्वसुविधायुक्त बस स्टैंड व रेल्वे स्टेशन को कनेक्ट करने वाले स्काई वाक निर्माण कराए जाने का उल्लेख किया साथ ही भोपाल के गौरवशाली इतिहास को आने वाली पीढ़ि तक बोट क्लब पर 07 करोड रुपये की लागत से बन रहे फ्लोटिंग फाउन एवं लाईट एण्ड साउंड शो के शीघ्र पूर्ण कराने, 21 करोड 33 लाख रुपये की लागत से मनुभावान की टेकरी पर भारत माता परिसर का निर्माण शीघ्र प्रारंभ कराने, शहर के समस्त स्थलों को स्मार्ट पार्किंग के रूप में संचालित करने के निर्णय के संबंध में भी जानकारी दी।  महापौर ने अपने बजट भाषण में ईदगाह हिल्स परी पार्क स्थित संजय तरूण पुष्कर पर गुरू तेग बहादुर म्यूजियम हेतु 03 करोड रुपये, पाॅलीटेक्निक से डीपो चैराहे पर निर्माणाधीन स्मार्ट रोड के समीप रिक्त भूमि पर सिटी म्यूजियम निर्माण हेतु 03 करोड रुपये, शहर के चिन्हित प्रमुख स्थानों पर महिला सुरक्षा केन्द्र/पुलिस चैकी निर्माण हेतु 02 करोड रुपये, घायल पशुओं को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हाईड्रोलिक वाहन क्रय करने हेतु 50 लाख रुपये, चैक बाजार के पहुंच मार्गों पर भूमिगत विद्युत लाईने डालने हेतु 02 करोड रुपये, शहर के प्रमुख बाजारों में अग्नि दुर्घटनाओं पर तत्काल नियंत्रण हेतु 10 हाईडेंट बनाने हेतु 50 लाख रुपये, पंडित खुशीलाल आयुर्वेदिक चिकित्सालय परिसर में धर्मशाला निर्माण हेतु 02 करोड रुपये, विभिन्न विसर्जन घाटों के विकास हेतु 04 करोड रुपये, हमीदिया रोड पर भोपाल टाॅकीज चैराहे से नादरा बस स्टैंड चैराहे के आगे तक ग्रेट सेपरेटर/फ्लाई ओवर हेतु 109 करोड रुपये की डी.पी.आर. तैयार करने एवं इस कार्य हेतु राज्य शासन एवं केन्द्र शासन से राशि की मांग करने तथा इस कार्य प्रारंभिक रूप से 01 करोड रुपये का प्रावधान, मृत श्वानों के लिए स्माॅल ऐनीमल इंसीनियेटर स्थापना हेतु 05 लाख रुपये, विलिनीकरण आंदोलन की स्मृति को चिर स्थायी बनाने हेतु निगम द्वारा भोपाल पर्व के आयोजन हेतु 50 लाख रुपये, भोपाल की चैपाल में नागरिकों की मूलभूत समस्याओं के निराकरण हेतु 05 करोड रुपये, गौ मुक्ति धाम हेतु 01 करोड रुपये, निगम के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के सामुहिक बीमे की प्रीमियर राशि निगम द्वारा भुगतान किए जाने हेतु 20 लाख रुपये का प्रावधान किया है।
   

महापौर ने अपने बजट भाषण में पार्षद निधि के रूप में 25 लाख रुपये प्रति वार्ड, सम्पत्तिकर का 50 प्रतिशत समेकित कर एवं सड़क अनुरक्षण हेतु प्रति वार्ड 05 लाख रुपये, गोविन्दपुरा, दक्षिण-पश्चिम, नरेला, मध्य, हुजूर एवं उत्तर विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले वार्डों के विकास हेतु 03-03 करोड रुपये की राशि का प्रावधान प्रस्तावित बजट में किए जाने का उल्लेख भी किया। महापौर श्री शर्मा ने अपने बजट भाषण में भोपाल के 05 वरिष्ठ साहित्यकारों को मूरधन्य दिवंगत साहित्यकारों दुष्यंत कुमार, शरद जोशी, प्रो. अक्षय कुमार जैन, श्री प्रभु दयाल अग्निहोत्री, श्री राजेन्द्र अनुरागी के नाम से पृथक-पृथक 1-1 लाख रुपये का साहित्यकार सम्मान पुरस्कार देकर सम्मानित किए जाने का प्रावधान किए जाने का उल्लेख किया। उन्होंने वित्तीय वर्ष में शिक्षक दिवस पर स्व. लक्ष्मी नारायण शर्मा जी की स्मृति में 05 शिक्षकों को 01-01 रुपये के पृथक-पृथक उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किए जाने तथा पत्रकारिता लेखन के क्षेत्र में समाज को दिशा देने वाले व्यक्ति को सरस्वती सम्मान से सम्मानित किए जाने हेतु बजट में 02 लाख रुपये का प्रावधान किए जाने का उल्लेख किया है। उन्होंने इस वित्तीय वर्ष में महिला सशक्तिकरण का कार्य करने वाली तपस्वनी को रानी कमलापति वीरांगना सम्मान 01 लाख रुपये की सम्मान निधि से सम्मानित किए जाने का प्रावधान किया है। महापौर श्री शर्मा ने इस वित्तीय वर्ष में त्याग सेवा एवं राष्ट्र के लिए जीवन समर्पित करने वाले व्यक्ति को स्वामी विवेकानन्द ज्ञान-विज्ञान चिंतन सम्मान से सम्मानित करने हेतु 01 लाख रुपये, स्व. श्री मदन मोहन जोशी पुरस्कार अंतर्गत 12 वी की परीक्षा में मेरिट लिस्ट में स्थानीय छात्र, छात्राओं को दोनों वर्गों में जो सूची क्रम में सबसे ऊपर हो को 51 हजार रुपये की राशि, द्वितीय एवं तृतीय क्रम की छात्र/छात्रा को क्रमशः 21 हजार रुपये एवं 11 हजार रुपये, पूर्व पार्षद स्व. अशोक पाण्डे स्मृति पुरस्कार के अंतर्गत 10 वी एम.पी. बोर्ड की मैरिट लिस्ट में दो छात्र, छात्राओं को क्रमशः प्रथम 51 हजार रुपये, द्वितीय 21 हजार रुपये एवं तृतीय 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिए जाने का प्रावधान किया गया है। पंडित उद्धवदास मेहता स्मृति पुरस्कार हेतु 1-1 लाख रुपये के दो पुरस्कार, वरिष्ठ पत्रकार स्व. जगत पाठक की स्मृति में प्रिंट मीडिया के पत्रकारों को 51-51 हजार रुपये के तीन पुरस्कार तथा वरिष्ठ पत्रकार स्व. प्रशांत सक्सेना की स्मृति में भोपाल के इलेक्ट्राॅनिक मीडिया के पत्रकारों को 51-51 हजार रुपये के तीन पुरस्कार, स्व. गंगादीन दम्मनेरिया की स्मृति में समाज के लिए जीवन समर्पित करने वाले व्यक्ति को ‘‘गोकुलदास महाराज सम्मान’’ से सम्मानित किए जाने हेतु राशि 01 लाख रुपये का प्रावधान, रामानन्द संस्कृत महाविद्यालय लालघाटी के सर्वश्रेष्ठ 03 छात्रों का नगद पुरस्कार हेतु राशि रुपये 51 हजार का प्रावधान किया गया है। महापौर श्री शर्मा ने शहर के विकास में सक्रिय योगदान देने के लिए समस्त जनप्रतिनिधियों, मीडिया के मित्रों और नगर निगम के अधिकारी, कर्मचारियों के प्रति धन्यवाद एवं कृतज्ञता व्यक्त की।
     

इससे पहले निगम परिषद ने निगम साधारण सम्मिलन दिनांक 06 फरवरी 2018 एवं स्थगित सम्मिलन दिनांक 07 फरवरी 2018 के कार्यवृत्त एवं कार्यवाही की पुष्टि की साथ ही कार्यसूची में सम्मिलित न्यू मार्केट मल्टी लेवल पार्किंग की दुकान द्वितीय तल एस-1, एस-2 व एस-3 तथा दुकान नंबर 07 और तृतीय तल की दुकान क्र. 01 संबंधी प्रस्ताव तथा कमलेश कटियार निवासी अमराई बाग सेवनिया भोपाल का आवेदन पत्र इनके पुत्र सौरभ कटियार की वर्ष 2016 में अतिवर्षा एवं बाढ़ के दौरान असमायिक मृत्यु होने पर घोषणानुसार 01 लाख रु. की आर्थिक सहायता देने संबंधी प्रस्ताव को बहुमत के आधार पर मंजूरी प्रदान की।   

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26568406

Todays Visiter:3499