16-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पारले कंपनी कर सकती है 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी, बिस्किट की मांग घटना है वजह

Previous
Next

नई दिल्ली: क्या देश आर्थिक मंदी का सामना कर रहा है? यह सवाल पिछले कुछ दिनों में जोर-शोर से पूछा जा रहा है. मारुति सुजुकी ने हाल ही में करीब 3000 अस्थाई कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है और अब इसी तरह की खबर पारले से भी आ रही है. पारले प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड ने कहा है कि कंपनी 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी कर सकती है. इसकी मुख्य वजह ग्रामीण इलाकों में बिस्किट की मांग में लगातार गिरावट होना है.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स से बातचीत करते हुए पारले प्रोडक्ट्स के कैटेगरी हेड मयंक शाह ने कहा कि पारले के बिस्किट की बिक्री में भारी गिरावट का मतलब है कि कंपनी को उत्पादन में कमी करनी पड़ सकती है, जिसके परिणामस्वरूप 8,000-10,000 लोगों की छंटनी हो सकती है. उन्होंने कहा, "स्थिति बेहद खराब है, इतनी कि अगर सरकार तुरंत हस्तक्षेप नहीं करती है तो हम इन पदों को खत्म करने के लिए मजबूर हो सकते हैं.'' मयंक शाह ने कहा कि 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद से पारले बिस्कुट के पारले-जी जैसे लोकप्रिय प्रोडक्ट की मांग गिर गई है.

उन्होंने कहा कि ज्यादा टैक्स ने पारले को प्रत्येक पैक में बिस्किट की मात्रा कम करने के लिए लिए मजबूर किया है, जिससे ग्रामीण भारत में कम आय वाले उपभोक्ताओं की पारले के बिस्कुट के लिए मांग घटी है. ग्रामीण भारत पारले के राजस्व में आधे से अधिक योगदान देता है.

मयंक शाह ने कहा, ''यहां के उपभोक्ता बेहद संवेदनशील हैं. उन्हें किसी विशेष मूल्य पर कितने बिस्कुट मिल रहे हैं, वह देखते हैं.'' शाह ने कहा कि भारत में आर्थिक मंदी है, जिसके कारण मोटर वाहन उद्योग में हजारों लोगों की नौकरी चली गई है, मांग में गिरावट देखी जा रही है.''

आपको बता दें कि पारले ही नहीं अन्य कंपनियों के उत्पादन में भी गिरावट देखी गई है. ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर वरुण बेरी ने पिछले दिनों कहा था कि उपभोक्ता 5 रुपये का प्रोड्क्ट्स भी खरीदने के बारे में "दो बार सोच" रहे हैं. उन्होंने कहा, ''जाहिर है, अर्थव्यवस्था में कुछ गंभीर है.''

साभार- एबीपी न्‍यूज

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26537105

Todays Visiter:5030