20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

एनएसयूआई ने राजभवन के परीक्षा निर्णय पर जताया विरोध

Previous
Next

एनएसयूआई के प्रतिनिधि मंडल ने राज्यपाल से मांगा समय जल्दी मिलेगा

भोपाल, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन के बाहर पहुंचकर विश्वविद्यालय द्वारा कराई जा रही परीक्षाओं का सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए विरोध जताया और राज्यपाल से मुलाकात के लिए समय मांगा जिससे कि एनएसयूआई प्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं की बात राज्यपाल के समक्ष रख सके।

एनएसयूआई के प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने कहा कि राज्यपाल का परीक्षा करवाने का निर्णय गलत है इससे प्रदेश के लाखों छात्रों की जान खतरे में आ सकती हैं। ऐसे में अगर परीक्षा कराई जाती है तो लाखों छात्र-छात्राओं को कोरोना संक्रमण फैलने का भी अत्यधिक डर रहेगा, जिससे कि वह मानसिक रूप से तनावग्रस्त होंगे जिला अध्यक्ष आशुतोष चोकसे ने कहा कि हमने राज भवन पहुंचकर जो परीक्षाएं करवाई जा रहे हैं उस पर विरोध जताया है, क्योंकि यहां परीक्षा करवाने का उचित समय नहीं है ऐसे में  प्रदेश के निजी महाविद्यालय विश्वविद्यालय  के आदेश के बाद भी छात्र छात्राओं के ऊपर परीक्षा शुल्क और महाविद्यालय का शुल्क जमा करने के लिए अत्यधिक दबाव बना रहे हैं ऐसे में जो निर्धन परिवार के छात्र-छात्राएं वह काफी परेशान हैं।

इस मौके पर  एनएसयूआई प्रदेश प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी  जिला अध्यक्ष आशुतोष चोकसे प्रदेश सहसचिव गौरव चौहान मेडिकल विंग प्रमुख रवि परमार समन्वयक समर्थ समाधिया  सचिव सचिन राय अक्षत दुबे मृत्युंजय सिंह राजभवन पहुंचे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26567195

Todays Visiter:2288