19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

धामनोद में भूख से मृत्‍यु की खबर से सरकार सकते में... कमलनाथ ने की न्‍यायिक जांच की मांग

Previous
Next

राजकाज न्‍यूज, भोपाल

देश सहित पूरे मध्‍यप्रदेश में कोरोना महामारी के बीच प्रदेश के धामनोद की दूधी पंचायत में भूख से मृत्‍यु के समाचार ने प्रश्‍नचिन्‍ह लगा दिया है। इसे प्रशासनिक लापरवाही भी माना जा रहा है। उधर, इस समाचार के सामने आने पर पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ ने मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर भोजन के अधिकार के कानून की दुहाई दी है। उन्‍होंने इस घटना को प्रदेश के माथे पर कलंक बताया है। कमलना‍थ ने मृतक की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट को सार्वजनिक करते हुए मृतक के परिवार की खोज कर उन्‍हें 10 लाख का मुआवजा देने और मामले की न्‍यायिक जांच कराने की मांग की है। इस संबंध में सरकार की ओर से किसी प्रकार की जानकारी दिये जाने की खबर नहीं हैं, वहीं कांग्रेस ने इसको मुद्दा बनाकर शिवराज सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। विधायक कुणाल चौधरी ने भ ट्वीट कर शिवराज सरकार पर आरोप लगाते हुए न्‍यायिक जांच की मांग की है।

Kunal Choudhary (@KunalChoudhary_) tweeted at 11:14 pm on Thu, Apr 02, 2020:
“धामनोद में एक व्यक्ति की भूख से मृत्यु की ख़बर हृदय विदारक है। यह इस बात का भी प्रमाण है कि व्यवस्थाओं का जो दावा सरकार कर रही है वह गलत है। यह प्रदेश के माथे पर कलंक है। मैं भूख से मौत के इस प्रकरण की न्यायिक जाँच की माँग करता हूँ।” : श्री कमलनाथ जी, पूर्व मुख्यमंत्री https://t.co/FwQvko84Sf
(https://twitter.com/KunalChoudhary_/status/1245769139378982912?s=09)

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26560996

Todays Visiter:4725