19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

नेपानगर विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव स्वर्गीय राजेन्द्र दादू को समर्पित होगा

Previous
Next

कार्यकर्ता स्वयं को उम्मीदवार मानकर चुनाव प्रचार में जुटेंगे- चौहान

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, सांसद नंदकुमार सिंह चौहान ने कहा कि नेपानगर विधानसभा क्षेत्र से स्व. राजेन्द्र दादू अपने नेक कार्यों जनता की समर्पित सेवा और क्षेत्रीय विकास की दम पर 24 हजार मतों से विजयी हुए थे। क्षेत्र की जनता उनके स्वर्गवासी होने के बाद कमल को 48 हजार वोटों से विजयी बनायेगी। नंदकुमार सिंह चौहान ने नेपानगर में कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे स्वयं को क्षेत्र का उम्मीदवार समझकर पूर्ण मनोयोग से चुनाव प्रचार में जुटें यह चुनाव सिर्फ कुर्सी के लिए नहीं, क्षेत्रीय अस्मिता और आंचलिक विकास के लिए है। सभा में ग्वालियर से लेकर इंदौर, खरगौन, बड़वानी और निकटवर्ती जिलों के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और अपनी गाड़ी अपना राशन अपना डीजल और अपना मैदान समझकर चुनाव प्रचार में जुटने का संकल्प व्यक्त किया।

चौहान ने कहा कि कार्यकर्ता मुझे कोई छोटा काम भी सौंपेंगे तो मैं खुशी-खुशी पूरा करूंगा। मुझे नेपानगर विधानसभा उपचुनाव के साथ ही शहडोल संसदीय क्षेत्र उपचुनाव के चुनाव प्रचार का कार्य भी पार्टी नेतृत्व ने सौंपा है। कार्यकर्ता ही चुनाव प्रचार की धूरी होतें हैं और वे चुनाव में विजय भी सुनिश्चित करते हैं। प्रदेश से लेकर दिल्ली तक भारतीय जनता पार्टी का शासन है। इस विजय का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं को है। उन्होंने 2 नवम्बर से 17 नवम्बर तक नेपानगर में चुनाव प्रचार कार्य हेतु समय दान करने का आव्हान किया।

चौहान ने कहा कि समय बदला है। इस क्षेत्र में खुशहाली आई है। पिछले 1980, 1985 के चुनाव साईकिलों पर लड़े गये थे। आदिवासी अंचल में गरीबी और निरक्षता थी। समय ने पल्टा खाया है और आदिवायी अंचल में जनता की खुशहाली के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने उल्लेखनीय कार्य किया है। आदिवासी अनुसूचित जाति और गरीब तबके के छात्रों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में अध्ययन करने के लिए श्री शिवराज सिंह चौहान सरकार ने सारा खर्च वहन करने का प्रावधान किया है। इससे कोई भी छात्र अभाव के कारण उच्च शिक्षा से वंचित नहीं रहेगा। सभी वर्गों के किशोर और युवा ऊंची से ऊंची नौकरी हासिल कर सकेंगे। इन वर्गों के लिए एक रू. किलो गेहूं, चावल, आयोडीन नमक उपलब्ध कराया जा रहा है। सरकार ने स्वरोजगार योजना में प्रोत्साहन देकर उन्हें खुशहाली का रास्ता दिखाया है, किसानों को जीरों प्रतिशत ब्याज पर कर्ज दिया जा रहा है और खाद और बीज के लिए लिये जाने वाले कर्ज में 10 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उन्होंने कहा कि नेपानगर उपचुनाव से पार्टी को नहीं क्षेत्र की विकास की भूमि तैयार होगी और स्व. राजेन्द्र दादू के विकास के अधूरे सपने पूरे करने में हम सक्षम बनेंगे।

प्रदेश शासन की वरिष्ठ मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस एवं पारस जैन ने स्व. राजेन्द्र दादू की कर्मठता का उल्लेख किया और कहा कि यह चुनाव उनके लिए समर्पित है। कार्यकर्ता आंचलिक विकास के लिए जुटेंगे और पार्टी द्वारा तय किये गये प्रत्याशी को विजयी बनायेंगे।
इस अवसर पर गजेन्द्र पटेल, विजय गुप्ता, शैलेन्द्र बरूआ, बाबूसिंह रघुवंशी, हुकुमचंद यादव, देवेन्द्र वर्मा, लोकेन्द्र सिंह चौहान, सुभाष कोठारी, कैलाश पाटीदार सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया।

राहुल के झांसे में आने वाले नहीं- गुर्जर

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि जब-जब चुनाव आते हैं, राजनैतिक दल किसान को वोट बैंक बनाये रखने के लिए लुभावने वादे करते हैं। किसान देश का अन्नदाता है। उसे आत्मनिर्भर बनाकर राजनैतिक दलां से याचना मुक्त किये जाने की जरूरत है। हर खेत को पानी और हर हाथ को काम की प्रतिबद्धता ही किसान को आत्मनिर्भर बनायेगी और इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में और मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने उल्लेखनीय पहल की है। तमाम सूखा, अतिवृष्टि और प्राकृतिक आपदाओं के बावजूद मध्यप्रदेश में विकास दहाई में और कृषि विकास दर 20 प्रतिशत से अधिक है। किसान को स्वावलंबी बनाना ही भारतीय जनता पार्टी की राजनीति का मूलमंत्र है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26559800

Todays Visiter:3529