18-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

नीरव मोदी लंदन में गिरफ्तार, वेस्‍टमिंस्‍टर कोर्ट में किया गया पेश

Previous
Next

भारत में मोदी की 173 महंगी पेंटिंग्स, 11 लग्जरी कारों की नीलामी

पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि भारत के दबाव में ब्रिटेन ये कार्रवाई की है. गिरफ्तारी के बाद नीरव मोदी को लंदन की कोर्ट में पेश किया गया. सीबीआई नीरव मोदी के प्रत्यर्पण के लिए लगातार कोशिश में लगी हुई है.
बता दें कि नीरव मोदी मंगलवार को लंदन की सड़कों पर आराम से टहलता दिखा था. NEWS18 की टीम ने नीरव मोदी को लंदन की ऑक्सफोर्ड स्ट्रीट पर खुलेआम टहलते हुए देखा. इस दौरान NEWS18 ने नीरव मोदी से एक के बाद एक कई सवाल पूछे, लेकिन उसने किसी भी सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया.
मुंबई की विशेष अदालत ने पीएनबी से 13 हजार करोड़ के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी के घर से जब्त 173 महंगी पेंटिंग्स और 11 लग्जरी कारों को नीलाम करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने ईडी को आदेश दिया है कि अगले हफ्ते इन पेंटिंग्स और कारों को नीलाम करें. इन पेंटिंग्स की कीमत 52.72 करोड़ रुपए है.

इधर, आज तक के मुताबिक ईडी ने 75 ठिकानों पर छापे मार कर नीरव मोदी की करीब 1900 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी. इनमें महंगे सामान, जेवर, कारें और पेंटिंग्स शामिल हैं. इसके अलावा हांगकांग, स्विट्जरलैंड, इंग्लैंड, अमेरिका, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात में 961.49 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की थी.

बता दें कि भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को बुधवार को लंदन में गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे वेस्टमिंस्टर कोर्ट में पेश किया जाएगा. इसी कोर्ट ने उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था. बीते दिनों उसे लंदन में देखा गया था. इसके बाद भारतीय जांच एजेंसियों उसे भारत वापस लाने की कवायद में जुट गई है. जनवरी, 2018 में नीरव मोदी भारत से फरार हुआ था.

नीरव मोदी की लग्जरी कारों का जखीरा. इसमें मर्सडीज, लेक्सस, रोल्स रॉयस और पोर्श जैसी महंगी गाड़ियां शामिल हैं.

नीरव मोदी पर आरोप

नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी ने विदेश में कर्ज लेने के लिए धोखे से गारंटी पत्र (एलओयू) हासिल करके पंजाब नेशनल बैंक को करीब 13000 करोड़ रुपए का चूना लगाया. इस दौरान इन दोनों ने कई फर्जी कंपनियों को बनाया, फर्जी डायरेक्टर को बनाया और बैंक के साथ धोखा किया.

साभार

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26556066

Todays Visiter:8190