20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण संस्थान बनेगा

Previous
Next

मुख्‍यमंत्री चौहान द्वारा एम.पी.ट्रेवल मार्ट का शुभारंभ
 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पर्यटन के क्षेत्र में प्रशिक्षण और कौशल विकास के लिये प्रदेश में राष्ट्रीय स्तर के संस्थान की स्थापना की जायेगी। प्रदेश में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है। मुख्यमंत्री चौहान आज यहाँ एम.पी.ट्रेवल मार्ट के तृतीय सोपान के शुभारंभ समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कार्यक्रम में 22 श्रेणियों में 39 विजेताओं को प्रथम एम.पी.टूरिज्‍म अवार्डस वितरित किये।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएँ हैं। देश में मध्‍यप्रदेश पहला राज्‍य है जहाँ पर्यटन केबिनेट का गठन किया गया है और निवेशकों के अनुकूल पर्यटन नीति बनायी गयी है। पर्यटन के क्षेत्र में निजी क्षेत्र को बढ़ावा दिया जा रहा है। प्रदेश में कहीं भी पर्यटन क्षेत्र में निवेश करने पर 15 से 40 प्रतिशत तक अनुदान मिलेगा जिसकी अधिकतम सीमा 10 करोड़ रूपये होगी। शासकीय भूमि पर स्थापित होने वाली पर्यटक परियोजना को मुद्रांक एवं पंजीयन शुल्क से मुक्त रखा गया है। प्रदेश में जल-पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये हनुवंतिया में प्रथम जल-महोत्सव किया गया था। आगामी जल-महोत्सव 15 दिसंबर 2016 से 15 जनवरी 2017 तक आयोजित किया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की विकास दर पिछले आठ वर्ष से लगातार 10 प्रतिशत से अधिक है। प्रदेश की कृषि विकास दर लगातार चार वर्ष से 20 प्रतिशत से अधिक है। प्रदेश में सड़क,बिजली और पानी के क्षेत्र में बेहतर अधोसंरचना उपलब्ध है। पर्यटन लोगों को सुख और सुकून देने का सशक्त जरिया है। मध्यप्रदेश पर्यटन का श्रेष्ठ डेस्टिनेशन है। प्रदेश में धार्मिक, आध्यात्मिक, वन्य-प्राणी, हेरिटेज और साहसिक पर्यटन की विविधताएँ उपलब्ध हैं। प्रदेश की पर्यटन विविधताओं को अंतराष्ट्रीय स्तर पर ब्रांडिंग करने के लिये अभियान चलाया जायेगा। प्रदेश को ईको और एडवेंचर टूरिज्म का केंद्र बनाया जायेगा। उन्होंने आह्वान किया कि निवेशक प्रदेश की पर्यटन नीति का लाभ उठायें। श्री चौहान ने प्रथम एम.पी.टूरिज्‍म अवार्ड का जिक्र करते हुए कहा कि मध्‍यप्रदेश पर्यटन ने पिछले वर्षों में अनेक राष्‍ट्रीय अवार्ड हासिल किये हैं। अब हम स्‍वयं अपनी ओर से भी पर्यटन के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍टता के लिये अवार्ड प्रदान कर रहे हैं। यह अवार्ड हर साल दिये जायेंगे।

पर्यटन एवं संस्‍कृति राज्य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री सुरेंद्र पटवा ने कहा कि प्रदेश में बीते दस साल में प्रदेश के पर्यटन विभाग का बजट दस गुना बढ़ गया है। प्रदेश में अगले तीन वर्ष में 300 मार्ग सुविधा केंद्र शुरू किये जायेंगे। केंद्र सरकार से पर्यटन विकास के लिये 275 करोड़ रूपये मिले हैं। प्रदेश में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की बेहतर संभावनाएँ हैं।

राज्य पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष श्री तपन भौमिक ने स्‍वागत भाषण में कहा कि मध्यप्रदेश को लगातार पाँच वर्ष से सर्वश्रेष्ठ पर्यटन राज्य का पुरस्कार मिला है। प्रदेश के पर्यटन स्थलों को विश्व स्तर पर प्रचारित किया जायेगा। राज्य पर्यटन पुरस्कारों के माध्यम से पहली बार पर्यटन क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक श्री हरिरंजन राव ने प्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं और अवसरों पर केन्द्रित प्रेजेंटेशन दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा बाइसन रिसॉर्ट मड़ई और सागौन रिसॉर्ट देलावाड़ी का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम में आई.ए.टी.ओ. के अध्यक्ष श्री प्रणव सरकार, ए.डी.टी.ओ.आई. के अध्यक्ष श्री पी.पी.खन्ना, आई.टी.टी.ए.के. अध्यक्ष श्री कृष्णदत्त यादव और ए.टी.ओ.ए.आई के अध्यक्ष श्री अक्षय कुमार उपस्थित थे।

शुरूआत में अतिथियों का स्‍वागत अध्‍यक्ष श्री तपन भौमिक, प्रबंध संचालक श्री हरि रंजन राव एवं अपर प्रबंध संचालक सुश्री तन्‍वी सुन्द्रियाल ने किया। सुश्री तन्‍वी सुन्द्रियाल ने आभार भी व्‍यक्‍त किया। ट्रेवल मार्ट में बड़ी संख्‍या में देश विदेश के ट्रेवल-टूर, पर्यटन, हॉस्पिटेलिटी, होटल आदि से जुड़े प्रतिनिधि हिस्‍सा ले रहे हैं।

मुख्‍यमंत्री चौहान द्वारा प्रथम एम.पी.टूरिज्‍म अवार्डस वितरित

मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहाँ प्रदेश में स्‍थापित प्रथम एमपी टूरिज्‍म अवार्ड वितरित किये। अवार्ड वितरण समारोह में 22 श्रेणियों में 39 विजेताओं को अवार्डस एवं उत्‍कृष्‍टता प्रमाण-पत्र वितरित किये गये। इस मौके पर पर्यटन एवं संस्‍कृति राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) सुरेन्‍द्र पटवा और राज्‍य पर्यटन विकास निगम के अध्‍यक्ष तपन भौमिक विशेष रूप से मौजूद थे।

मध्‍यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा आयोजित गरिमापूर्ण अवार्डस वितरण समारोह में सर्वश्रेष्‍ठ टूर ऑपरेटर (राष्‍ट्रीय) का अवार्ड केपर ट्रेवल कंपनी भोपाल, सर्वश्रेष्‍ठ टूर ऑपरेटर का ट्रेवल ब्‍यूरो खजुराहो, सर्वश्रेष्‍ठ ट्रेवल एजेंट का एमपी हॉलीडे पचमढ़ी एवं वाइल्‍ड एक्‍स्‍पेडिशन्‍स टूर एंड ट्रेवल्‍स जबलपुर, सर्वश्रेष्‍ठ टूरिस्‍ट ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर का ट्रेवल ब्‍यूरो खजुराहो एवं खजुराहो वेकेशन टूर खजुराहो, सर्वश्रेष्‍ठ एडवेंचर टूर ऑपरेटर का सतपुड़ा एडवेंचर क्‍लब पचमढ़ी को प्रदान किया गया। इसी प्रकार सर्वश्रेष्‍ठ होटल का अवार्ड इंडिपेंडेंट प्रेसीडेंट होटल इंदौर, चैन होटल्‍स रेडिशन ब्‍लू होटल इंदौर, सर्वश्रेष्‍ठ हेरिटेज होटल का गोल्‍फ व्‍यू पचमढ़ी, सर्वश्रेष्‍ठ ईको फ्रेंडली का देनवा बेक वॉटर एस्‍केप एवं रानी-पानी जंगल लॉज मढ़ई, सर्वश्रेष्‍ठ होम स्‍टे का कोर्टयार्ड हाउस पटपरा कान्‍हा नेशनल पार्क, सर्वश्रेष्‍ठ शेफ का श्री आकाश चटोपाध्‍याय जहाँनुमा पैलेस भोपाल को, सर्वश्रेष्‍ठ महिला शेफ का श्रीमती आशिफ रशीद फिलफोरा रेस्‍टोरेंट भोपाल को और सर्वश्रेष्‍ठ कन्‍वेंशन सेंटर का ब्रिलिएंट कन्‍वेंशन सेंटर इंदौर को, सर्वश्रेष्‍ठ रेस्पांसिबल टूरिज्म प्रोजेक्‍ट का कॉर्बेट फाउण्‍डेशन ट्राइबल म्‍यूजियम कान्‍हा टाइगर रिजर्व एवं आर्ट इचॉल मैहर को प्रदान किया गया।

सर्वश्रेष्‍ठ सिविक मैनेजमेंट सिटी का अवार्ड नगर निगम उज्‍जैन, सिंहस्‍थ मेला कार्यालय उज्‍जैन, नगर परिषद मांडू को और सर्वश्रेष्‍ठ टूरिज्‍म प्रमोशन काउंसिल का डी.टी.पी.सी. बालाघाट और होशंगाबाद को, सर्वश्रेष्‍ठ टूरिस्‍ट गाइड का श्री विश्‍वनाथ तिवारी मांडू को, नवाचार टूरिज्‍म प्रोजेक्‍ट का पगडंडी सफारी एवं सतपुड़ा अंडर केन्‍वास मढ़ई को प्रदान किया गया। सर्वश्रेष्‍ठ पर्यटक मित्र मॉन्‍यूमेंट का अवार्ड साँची स्‍तूप, पर्यटक मित्र नेशनल पार्क का नेशनल पार्क बाँधवगढ़ टाइगर रिजर्व एवं सेंचुरी का ओरछा वाइल्‍ड लाइफ सेंचुरी को प्रदान किया गया। इसी क्रम में सर्वश्रेष्‍ठ वे साइड एमिनिटी का होटल गोपाल मिड-वे मोरटक्‍का को, पर्यटन मित्र तीर्थ-स्‍थल का विजयासन धाम सलकनपुर एवं दरगाह ए हकीमी बुरहानपुर को, सर्वश्रेष्‍ठ रेस्‍टोरेंट होटल का ‘बायलीफ’ कोर्टयार्ड बाय मेरियट भोपाल को, आर्ट एवं क्राफ्ट का ताराग्राम ओरछा, श्री गौरव कुलश्रेष्‍ठ ग्‍वालियर एवं मनोज दाहिया मॉडर्न आर्ट और सर्वश्रेष्‍ठ ट्रेवल राइटर/ब्‍लॉगर का अवार्ड अहमदाबाद के श्री अनिल मूलचंदानी को प्रदान किया गया।

मुख्‍यमंत्री श्री चौहान ने किया प्रदर्शनी का शुभारंभ
प्रदर्शनी और लाइव डेमो बने मुख्य आकर्षण का केन्‍द्र
 
मध्यप्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के सुफल के रूप में प्रदेश में आने वाले सैलानियों की रुचि और रुझान बढ़ा है। पर्यटकों की सुख-सुविधाओं के साथ उनकी सुरक्षा पर समुचित ध्यान दिया जा रहा है। प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की संख्‍या में भी इजाफा हुआ है। प्रदेश की नई पर्यटन नीति निवेशकों के अनुकूल और उदार है। यह जानकारी आज यहाँ म.प्र. पर्यटन विकास निगम द्वारा आयोजित एम.पी. ट्रेवल मार्ट के तृतीय सोपान के शुभारंभ अवसर पर दी गई। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश-विदेश के पर्यटन और टूरिस्ट संस्थान के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने एम.पी.ट्रेवल मार्ट के मौके पर लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ कर अवलोकन भी किया। इस मौके पर पर्यटन एवं संस्‍कृति राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्‍द्र पटवा तथा पर्यटन विकास निगम के अध्‍यक्ष श्री तपन भौमिक भी मौजूद थे। पर्यटन सचिव एवं राज्‍य पर्यटन विकास निगम के एमडी श्री हरि रंजन राव ने अतिथियों को प्रदर्शनी एवं ट्रेवल मार्ट में हिस्‍सा ले रहे संस्‍थानों के बारे में अवगत करवाया।

ट्रेवल मार्ट में प्रदर्शनी और लाइव डेमो आकर्षण का केन्द्र बन रहे हैं। प्रदर्शनी में म.प्र. पर्यटन विकास निगम, गुजरात, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, गोवा समेत अन्य प्रदेश के पर्यटन निगम, इण्डियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कार्पोरेशन, जल-महोत्‍सव हनुवंतिया, इंडो-एशिया टूर, इंडिया टूरिज्‍म इंदौर, रेडिशन अतिशय रेसीडेंसी, जहाँनुमा ग्रुप होटल, क्‍लब महिन्‍द्रा, रण उत्सव कच्छ, जंगल ऑफ इण्डिया, इण्डिया टूरिज्म मुम्बई, ताज सफारी, अशोक होटल ग्रुप समेत होटल, हॉस्पिटेलिटी एवं ट्रेवल तथा टूर आदि से संबंधित प्रतिष्ठित कम्पनी, संस्‍थान और एसोसिएशन ने अपने स्टॉल आकर्षक ढंग से प्रदर्शित कर प्रचार साहित्य भी उपलब्ध करवाया है।

प्रदर्शनी में मध्‍यप्रदेश पर्यटन विकास निगम के पवेलियन को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है। इसमें मुख्‍य रूप से मध्‍यप्रदेश पर्यटन के पापुलर टी.वी.सी.‘एम.पी. में दिल हो बच्‍चे सा’ भी प्रदर्शित किया गया है। साथ ही विश्‍व धरोहर खजुराहो, साँची, भीम बेठका, कान्‍हा, पन्‍ना, पेंच नेशनल पार्क जंगल कैम्‍प, बाँधवगढ़, पढ़ावली एवं पुरवा फाल्‍स आदि को आकर्षक ढंग से दिखाया गया है। प्रदर्शनी में मध्‍यप्रदेश पर्यटन के अन्‍य प्रमुख स्‍थलों और ऐतिहासिक महत्‍व की धरोहरों के छायाचित्रों को भी सुरुचिपूर्ण ढंग से संजोया गया है।

प्रदर्शनी में माटी कला बोर्ड, गोंड पेंटिंग, बाघ प्रिंट, एम.पी. मिल्क फेडरेशन, संत रविदास एम.पी. हस्तकला एवं हस्तशिल्प विकास निगम, अतुल्य भारत के संबंध में सुरुचिपूर्ण एवं आकर्षक चित्र एवं वस्तुएँ प्रदर्शित की गयी हैं। बड़ी संख्या में आये देश-विदेश के पर्यटन, टूरिस्ट एवं ट्रेवल संस्थाओं के प्रतिभागियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर रुचि प्रदर्शित की।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26570124

Todays Visiter:5217