23-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. जैन 23 मई को बैठक में भाग लेंगे

Previous
Next

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सांसद डॉ. अनिल जैन 23 मई को भोपाल प्रवास पर रहेंगे। डॉ अनिल जैन दोपहर 3 बजे पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी, मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं संगठन मंत्रियों की बैठक में भाग लेंगे। तत्पश्चात शाम 6 बजे कोर ग्रुप एवं चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पुतिन की अनौपचारिक चर्चा से भारत और रूस के रिश्तें मजबूत होंगे: उंटवाल
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री व सांसद श्री मनोहर उंटवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन की अनौपचारिक चर्चा से भारत और रूस के रिश्तों में और प्रगाढ़ता आयेगी। दोनों देशों की सामरिक साझेदारी की दृष्टि से यह चर्चा अधिक प्रासंगिक है। पूरे विश्व की नजरें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पर टिकी है। उनके नेतृत्व में भारत वैश्विक क्षितिज पर आगे बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि श्री ब्लादिमीर पुतिन के साथ मैत्री और सामरिक भागीदारी को लेकर श्री नरेंद्र मोदी ने बता दिया है कि भारत के द्विपक्षीय रिश्तों में कहीं किसी तीसरे देश का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति पद पर आसीन होने के साथ पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को अपने देश में आमंत्रित कर अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करने की दावत देकर यह भी बता दिया है कि वैश्विक पटल पर भारत की विशिष्ट हैसियत है और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों और समस्याओं के समाधान में भारत की पहल निर्णायक होती है। इस मुलाकात ने यह भी साबित कर दिया है कि अंर्तराष्ट्रीय क्षेत्र के एक दूसरे की अर्थव्यवस्था और प्रभाव को बेहतर बनाने में एक दूसरे पर भरोसा रखते हैं।
उंटवाल ने कहा कि श्री मोदी ने पुतिन के आव्हान पर पहुंचकर रूस के इस सहयोग के प्रति भी विश्वास जताया है कि रूस से भारत की मैत्री टाइम टेस्टिड है। जब कभी जंग में भारत अकेला उतरा है दुनिया ने देखा है कि रूस भारत के पीछे चट्टान की तरह खड़ा रहा हैं दुनिया के कुछ देशों के निहित स्वार्थ के कारण राष्ट्रों में खलबली मची हुई है और इस अनेपेक्षित घटना का दंश भुगत रहे मुल्क एक दूसरे का सहारा देख रहे हैं ऐसे में भारत का सहयोग अन्य देशों के लिए आशा की किरण है। इससे भारत का विश्व मंच पर उभरती महाशक्ति का आगाज होता है। इसके लिए श्री नरेंद्र मोदी की पहल वास्तव में प्रशंसनीय है।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26589692

Todays Visiter:4936