26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

नासा को झटका, सूर्य की ओर जाने वाले अंतरिक्ष यान की लॉन्चिंग 24 घंटे टली

Previous
Next

नासा का बहुप्रतीक्षित 'मिशन सन' 24 घंटे के लिए टल गया है. नासा ने तारों के चमचमाते वातावरण और उसके रहस्यों का खुलासा करने के लिए सूर्य की ओर सीधे उड़ान भरने वाले अपनी तरह के पहले अंतरिक्ष यान की लॉन्चिंग कल तक के लिए टाल दिया है.

अमेरिकन स्पेस एजेंसी नासा के अधिकारियों ने बताया कि देरी के कारण का तुरंत पता नहीं चल सका है, लेकिन लॉन्च से कुछ मिनटों पहले गैसीय हीलियम अलार्म बजने के बाद इसे टाला गया.

इंजीनियर इसकी जांच के लिए काफी सावधानी बरत रहे हैं. नासा के साइंस मिशन डायरेक्टोरेट के चीफ थॉमस जुर्बुचेन ने कहा कि यह मिशन एजेंसी के ‘रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मिशन’ में से एक है.

नासा ने कहा कि अगर लॉन्च के लिए 60 फीसदी स्थितियां अनुकूल होती हैं तो रविवार को तड़के स्थानीय समयानुसार 3 बजकर 31 मिनट पर लॉन्च किया जा सकता है.

बता दें कि इतिहास में पहली बार सूर्य के करीब आकर मानव रहित जांच का मुख्य उद्देश्य परिमंडल, सूर्य के आसपास के असामान्य वातावरण के रहस्यों का खुलासा करना है. जिसमें एक कार के आकार का यह स्पेसक्राफ्ट सूरज की सतह से 40 लाख मील की दूरी से गुजरेगा. इससे पहले किसी भी अंतरिक्षयान ने इतना ताप और इतने प्रकाश का सामना नहीं किया है.

पार्कर सोलर प्रोब छह जून को यूनाइटेड लॉन्च एलायंस डेल्टा 4 हैवी में सवार होकर उड़ान भरेगा. यह अंतरक्षियान मानव द्वारा अब तक निर्मित किसी भी वस्तु के मुकाबले सूर्य का ज्यादा करीब से अध्ययन करेगा. पार्कर सोलर प्रोब अपने साथ विभिन्न उपकरणों को लेकर जा रहा है जो सूरज का भीतर से और आसपास या प्रत्यक्ष रूप से अध्ययन करेगा. इन उपकरणों से जुटाए गए डेटा से वैज्ञानिकों को इस सितारे के बारे में बुनियादी सवालों का जवाब देने में मदद मिलेगी.

साभार- आज तक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26607210

Todays Visiter:1309