25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मप्र ने मोदी की मुहिम को लगाया पलीता, गरीबों को सिखायी बेईमानी

Previous
Next

भोपाल 04 दिसम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भ्रष्टाचार से मुक्ति की मुहिम को भाजपा शासित मध्यप्रदेश की सरकार के मुखिया ने रविवार को भोपाल में जमकर पलीता लगाया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने यह गंभीर आरोप आज लगाया।

यादव ने एक बयान में कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्यमंत्री के रूप में 11 साल पूरा करने पर जंबूरी मैदान पर आयोजित जश्न में मुख्यमंत्री ने मंच से प्रदेश के गरीबों को बेईमानी करने के गुर सिखाये। यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री, केन्द्र की सरकार और समूची भाजपा नोटबंदी के फैसले को देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति की शुरूआत करार दे रही है। प्रधानमंत्री जब लोगों को बेईमानी से बचने, भ्रष्टाचार नहीं करने और कदाचरण छोड़ने का पाठ पढ़ा रहे हैं, तब मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने रविवार को जंबूरी मैदान पर प्रदेश के गरीबों को मंच से यह संदेश दिया कि काला धन रखने वालों ने अपना धन सफेद करने के लिये गरीबों के कंधे यानी जन-धन के उनके खातों का उपयोग किया है, उसमें जमा करायी गयी समूची राशि गरीब बेखौफ हड़प जायें।

यादव ने कहा है काला धन रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और ऐसे लोगों को जेल में डालने का कांग्रेस स्वागत करती है, लेकिन सीधे-साधे गरीब को काला धन हड़प जाने का मशविरा देकर बेईमानी सिखाने की मुख्यमंत्री चौहान की अपील बेहद शर्मनाक और लज्जा पैदा करने वाली है। यादव ने गरीबों से अपील की कि 15 लाख रूपये हर गरीब के खाते में जमा करने का लोकसभा चुनाव के पहले एलान करने वाले श्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के चुनावी हथकंडे को वे भूलकर बेईमानी का वह रास्ता कतई नहीं अपनायें जो मुख्यमंत्री चौहान ने रविवार को भोपाल में गरीबों को बताया।

यादव ने प्रधानमंत्री की तुलना सत्यनारायण भगवान से मुख्यमंत्री चौहान द्वारा अपने भाषण में किये जाने की भी घोर निंदा की। यादव ने कहा नेताओं के प्रति वैसे ही आमजन का विश्वास खत्म होते जा रहा है। जरूरत खोये हुए विश्वास को पुनः अर्जित करने की है। यादव ने कहा मुख्यमंत्री ने मोदी की तुलना भगवान से करके दर्शा दिया है कि उनकी कुर्सी खतरे में है वे अपनी कुर्सी बचाने के लिये चाटुकारिता की पराकाष्ठा में जुट चुके हैं।

यादव ने सरकारी खर्च पर हुए जश्न की एक-एक पाई का हिसाब प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता को देने की सलाह मुख्यमंत्री चौहान को दी। यादव ने कहा प्रशिक्षण के नाम पर किया गया ‘जलसा’ पूरी तरह से ‘‘फ्लाप शो’’ साबित हुआ। मुख्यमंत्री ने अपने लंबे और ऊबाऊ भाषण में केवल और केवल लफ्फबाजी की और वही पुरानी घिसी-पिटी योजनाएं गिनाईं, जो कागजों तक सीमित हैं और लोगों को इनका लाभ केवल कागजों पर ही मिला है। मुख्यमंत्री का यह कहना ‘‘ना खाऊंगा और ना खाने दूंगा’’ जलसे का सबसे बड़ा मजाक रहा।

कांग्रेस ने कहा ....
‘प्रशिक्षण-हितग्राही सम्मान समारोह’ पूरी तरह फ्लाप,
100 करोड़ रूपये की बर्बादी मुख्यमंत्री से वसूली जाये
मुख्यमंत्री व अलका याग्निक भी नहीं जुटा पायीं भीड़

भोपाल 04 दिसम्बर। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री के.के. मिश्रा ने राजधानी के जम्बूरी मैदान में मुख्यमंत्री के रूप में श्री शिवराजसिंह चौहान के 11 वर्षीय कार्यकाल के पूरा होने पर लगभग 100 करोड़ रूपयों की बर्बादी के बाद आज संपन्न ‘गरीब-कल्याण योजना प्रशिक्षण’ एवं ‘हितग्राही सम्मान समारोह’ को पूरी तरह ‘‘फ्लाप’’ बताते हुए कहा कि नेताओं के लिए बनाया गया 30ग्80 का सुसज्जित मंच और 9 लाख वर्गफीट की बैठक व्यवस्था वाले सभा स्थल, जिसमें 7.50 लाख हितग्राहियों व भाजपा कार्यकर्ताओं की मौजूदगी का दावा किया जा रहा था, काफूर हो गया। कार्यक्रम में बमुश्किल एक से डेढ़ लाख लोग ही शामिल हुए। श्री मिश्रा ने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान और लाखों रूपयों के भुगतान पर भोपाल आई पार्श्व गायिका अलाका याग्निक भी अपने फिल्मी गीतों का जादू बिखेरने के बावजूद भी भीड़ नहीं जुटा सकीं।
श्री मिश्रा ने कहा कि इस ‘फ्लाप’ कार्यक्रम के नाम पर सिर्फ और सिर्फ मुख्यमंत्री      श्री शिवराजसिंह चौहान की व्यक्तिगत ब्रांडिंग के लिए 100 करोड़ रूपये फूंक दिये गये हैं, अब उसकी वसूली मुख्यमंत्री से ही की जानी चाहिए। उन्होंने ‘‘पार्टी विद ए डिफरेंस’’ का दावा करने वाली भाजपा के इस कार्यक्रम में पूरी तरह फिल्मी गाने गा रहीं पार्श्व गायिका अलका याग्निक से ‘‘शीला की जवानी’’ शीर्षक का गाना गाने हेतु मौजूद भाजपाईयों के आग्रह को भाजपा की वास्तविक संस्कृति का प्रतिमान बताते हुए जानना चाहा है कि ऐसी सार्वजनिक हरकतों के माध्यम से वह कैसा और कौन सा संस्कार प्रदेश की जनता के सामने परोसना चाहती है, स्पष्ट होना चाहिए?
मिश्रा ने कार्यक्रम में बहुप्रचारित 7.50 लाख लोगांे की मौजूदगी की भी हवा निकालते हुए कहा कि जब मंच सहित सभा स्थल के लिए 9 लाख वर्गफीट की ही व्यवस्था की गई थी और औसत प्रति व्यक्ति 2ग्2 कुल 4 वर्गफीट स्थान घेरेगा। इस लिहाज से सभा स्थल पर केवल 2.25 लाख लोग ही बैठ सकते हैं तो भाजपा द्वारा किया गया बहुप्रचारित फरेब किस श्रेणी में लिया जाना चाहिए? यही नहीं प्रति व्यक्ति 650 रूपये खर्च करने की जो धनराशि सुनिश्चित की गई थी, मात्र एक से डेढ़ लाख लोगों की मौजूदगी के बाद उन प्रस्तावित 6 लाख लोगों का अंश अब कौन हजम करेगा?

जांच समिति ने 90 पृष्ठीय सिंहस्थ-2016, घोटाले की रिपोर्ट श्री अरूण यादव को साैंपी
यादव ने कहा, रिपोर्ट राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, लोकसभा-विधानसभा
अध्यक्षों को भी भेजी जायेगी

गत् अप्रेल-मई में संपन्न धार्मिक आस्थाओं के महापर्व सिंहस्थ-2016 में हुए करोड़ों रूपयों के प्रामाणिक घपले-घोटाले, भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव द्वारा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाला बच्चन की अध्यक्षता में बनायी गई 6 सदस्यीय जांच समिति ने आज पांच माह पश्चात् संकलित 90 पृष्ठीय विस्तृत जांच रिपोर्ट यादव को सौंपी। बच्चन द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के दौरान समिति के सदस्यों के रूप में वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री मुकेश नायक एवं मुख्य प्रवक्ता के.के. मिश्रा भी मौजूद थे।

इस अवसर पर बच्चन ने कहा कि समिति ने विभिन्न निर्माण कार्यों, खरीदी, टेंडर प्रक्रिया, विभिन्न सप्लायों में हुए घपले-घोटाले और व्यापक भ्रष्टाचार से संबंधित प्रामाणिक दस्तावेज न केवल जुटाये, बल्कि मौका-ए-मुआयना भी कर पर्याप्त साक्ष्य एकत्र किये, जो एक महत्वपूर्ण दस्तावेज के रूप में दर्ज किये जायेंगे।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव ने कहा है कि पार्टी इस समूची रिपोर्ट का अध्ययन कर विधि विशेषज्ञों से राय-मशविरा कर उच्च न्यायालय में शीघ्र ही याचिका दायर करेगी, ताकि भ्रष्टाचारी चेहरे बेनकाव हो सकें। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रामाणिक रिपोर्ट को महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा महाजन व विधानसभा अध्यक्ष सीताशरण शर्मा को भी भेजा जायेगा।

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होगी कल विधायक दल की बैठक

सोमवार से प्रारंभ हो रहे विधानसभा के शीतकालीन सत्र को आक्रामक बनाने हेतु कांग्रेस विधायक दल की बैठक कल 5 नवम्बर, सोमवार को दोपहर 1 बजे शिवाजी नगर स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय, भोपाल में होगी। बैठक में सभी विधायकों की अनिवार्य उपस्थिति के अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव व नेता प्रतिपक्ष श्री बाला बच्चन विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।

इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी भंग

भोपाल 04 दिसम्बर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव के निर्देश पर प्रमोद टंडन की अध्यक्षता वाली इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी तत्काल प्रभाव से भंग कर दी गई है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी महामंत्री चंद्रिका प्रसाद द्विवेदी ने बताया है कि मौजूदा अध्यक्ष टंडन अपने पद पर जहां यथावत रहेंगे, वहीं समूची कार्यकारिणी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया गया है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26603099

Todays Visiter:4781