25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मोदी सरकार 5 साल में 100 नए एयरपोर्ट्स बनाने पर कर रही विचार

Previous
Next

नई दिल्ली, अर्थव्यवस्था में जान फूंकने और इसे 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने के लक्ष्य के तहत मोदी सरकार अगले 5 साल में 100 नए एयरपोर्ट बनाने पर विचार कर रही है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रस्ताव के तहत सरकार 1 हजार नए रूट्स शुरू कर सकती है जो छोटे शहरों और गांवों को जोड़ेंगे। पिछले सप्ताह हुई एक बैठक में 2025 तक आवश्यक इन्फ्रास्ट्रक्चर की समीक्षा की गई है। नाम गोपनीय रखते हुए बताया गया है कि देश में प्लेन लीज फाइनैंसिंग बिजनस को लेकर भी चर्चा की गई।

गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के लिए लक्ष्य निर्धारित करते हुए 2025 तक भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकॉनमी बनाने का दावा किया है। हालांकि, इकॉनमी में इस समय सुस्ती दर्ज की जा रही है और सरकार इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रॉजेक्ट्स के जरिए इसे गति देना चाहती है। सरकार ने पिछले महीने कॉर्पोरेट टैक्स में भी कटौती की है।

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में बताया गया है कि पड़ोसी देश चीन में भी एयरपोर्ट्स की संख्या तेजी से बढ़ रही है। चीन ने 2035 तक 450 कॉमर्शल एयरपोर्ट्स का लक्ष्य रखा है, जो 2018 की संख्या के मुकाबले दोगुनी है। तीन साल पहले तक भारत में केवल 75 रनवे फंक्शनल थे। मोदी सरकार ने 38 एयरपोर्ट को देश के एविएशन मैप में जोड़ा है।

साभार- एनबीटी

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26602666

Todays Visiter:4348