19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

तुरंत चार्ज होगा मोबाइल! सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ आने वाला है Oppo Reno Ace

Previous
Next
नई दिल्ली, 17 सितंबर 2019, चीन में एक हालिया लॉन्च इवेंट के दौरान ओप्पो ने Reno Ace को टीज किया था. अब चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर ऑफिशियल पोस्टिंग से पता चला है कि ओप्पो द्वारा Reno Ace को 10 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. प्रोमो टीजर में 65W को भी टीज किया गया है, इससे ये कंफर्म होता है कि इस फोन को 65W चार्जर के साथ लॉन्च किया जाएगा.

फिलहाल, इस अपकमिंग स्मार्टफोन की बाकी जानकारियां कम ही हैं. लेकिन बैनर में प्रिज्म की तरह मल्टी कलर्ड इफेक्ट के साथ Ace वर्ड लिखा दिख रहा है. ऐसे में माना जा सकता है कि फोन को अलग-अलग कलर या बैक पैनल में किसी स्पेशल फिनिशिंग के साथ उतारा जाएगा.

वीबो पर ऑफिशियल ओप्पो हैंडल द्वारा जारी पोस्ट में एक लाइन लिखा गया है 'स्पीड हैज नो एंड, एस इज द ट्रंप कार्ड'. दरअसल ये ओरिजनल चीनी पोस्ट का गूगल ट्रांसलेटेड वर्जन है. इस पोस्ट में '65W सुपर फ्लैश चार्जर' को भी मेंशन किया गया है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि ये ऑफिशिलय नेम है या ओप्पो SuperVOOC नाम का इस्तेमाल करेगा. ये नाम ओप्पो Oppo R17 Pro के 50W फास्ट चार्जर के लिए यूज किया गया था. ये अब तक किसी भी स्मार्टफोन के लिए देखी गई सबसे तेज वायर्ड चार्जिंग टेक्नोलॉजी है और अब ओप्पो इसे और भी फास्ट करने की तैयारी कर रहा है.

जानकारी के मुताबिक Oppo Reno Ace 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ आएगा. इसकी जानकारी हाल ही में चीन में Reno 2 की लॉन्चिंग के दौरान दी गई थी. फिलहाल इस अपकमिंग स्मार्टफोन की बाकी जानकारियां सीमित ही हैं. लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर के साथ आएगा. इसकी संभावना इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स आमतौर पर लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ ही उतारे जाते हैं.






साभार- आज तक

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26561286

Todays Visiter:5015