24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

Mercedes-AMG C43 Coupe भारत में लॉन्च, कीमत 75 लाख

Previous
Next
नई दिल्ली Mercedes-Benz ने गुरुवार को भारत में Mercedes-AMG C43 Coupe लॉन्च कर दी। इस शानदार कूप कार को 75 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत में बाजार में उतारा गया है। कार का फ्रंट लुक Mercedes-AMG C 43 स्पोर्ट्स सिडैन की तरह ही है। रियर लुक भी काफी फैंसी दिखता है। यह दो डोर वाली कूप कार इंटरनैशनल मार्केट में पिछले साल लॉन्च की गई थी। मर्सेडीज एएमजी सी43 कूप कार में 3.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V6 इंजन दिया गया है। यह इंजन 390hp का पवर और 520Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 9-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है। कंपनी का दावा है कि यह कार मात्र 4.7 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है। फीचर्स की बात करें, तो इस कूप कार में मल्टी-बीम एलईडी हेडलाइट्स, 18-इंच के 5-स्पोक अलॉय वील्ज और पैनारोमिक सनरूफ दिया गया है। कैबिन में स्पोर्ट्स सीट, एम्बिएंट लाइटिंग और 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इन्फोटेनमेंट ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल काप्ले सपॉर्ट करता है। कार में 12.3-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। मर्सेडीज की इस नई कूप कार की मार्केट में BMW M2 Competition से टक्कर मानी जा रही है, जिसकी एक्स शोरूम कीमत 79.90 लाख रुपये है। बता दें कि मर्सेडीज को भारतीय मार्केट में कदम रखे 25 साल हो गए। कंपनी ने अपनी 25वीं सालगिरह पर यानी 2019 में भारत में यह दूसरी कार लॉन्च की है। इससे पहले जनवरी में लग्जरी एमपीवी Mercedes-Benz V-class लॉन्च हुई थी।





साभार- नवभारत टाइम्‍स
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26593649

Todays Visiter:3288