24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

देश के सबसे गरीब CM रहे माणिक सरकार को अब चाहिए बंगला और बड़ी गाड़ी

Previous
Next

आपको याद होगा त्रिपुरा के चुनाव में इस बार बीजेपी ने चलो पलटाई (बदलाव) का नारा दिया था. त्रिपुरा में बदलाव का दौर आया और 25 साल बाद बीजेपी की सरकार बनी और माणिक सरकार की कुर्सी छीन गई. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि चलो पलटाई ने नक्शे कदम पर माणिक सरकार निकल पड़े हैं. दरअसल खबर है की हमेशा सादगी का जीवन जीने वाले माणिक सरकार ने बीजेपी से नए घर और बड़ी गाड़ी की मांग की है.

अपनी मांग को लेकर सीपीआई (एम) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने 26 मार्च को त्रिपुरा विधान सभा के सचिव को एक पत्र लिखा है. माणिक सरकार ने लिखा है कि उनके पास स्थायी घर नहीं है ऐसे में उन्हें कोई सरकारी आवास दिया जाए. मणिपुर में विपक्ष के नेता सरकार ने ये भी लिखा है कि उन्हें नया क्वार्टर कहां चाहिए. माणिक सरकार के मुताबिक अगरतला में मंत्री क्वार्टर लेन में शिशुबिहार हायर सेकेंडरी स्कूल के पास तीन नए क्वार्टरों का निर्माण किया जा रहा है, इसमें से एक उन्हें चाहिए.

सीपीआई (एम) त्रिपुरा स्टेट कमेटी के मुखपत्र 'डेली देशेर कथा' में प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार ने विधानसभा सचिव से गाड़ी की मांग भी की है. माणिक सरकार ने कहा है कि उन्हें निर्वाचन क्षेत्रों का दौरा करने के लिए इनोवा या फिर स्कॉरपियो कार दी जाए.

रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन सरकार के शपथ ग्रहण समारोह के दिन माणिक सरकार को एक एम्बेसडर कार दी गई थी. लेकिन सरकार ने कहा कि डॉक्टर ने उन्हें पीठ दर्द के चलते इस गाड़ी पर चढ़ने से मना किया है. बाद में, उन्हें बोलेरो गाड़ी दी गई लेकिन सरकार ने इस कार को भी वापस कर दिया. उनकी दलील थी कि ये बोलेरो एक पुरानी कार थी.

सूत्रों ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने एक और पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने निजी सचिव सुशोभन मजुमदार को एक बार फिर से नियुक्ति करने की मांग की है.

बीजेपी के प्रवक्ता मृणाल कांती डे ने माणिक सरकार को झूठा कहा. उन्होंने कहा, " जो बातें हमने पहले कही थी अब वो सच साबित हो रही है. उन्होंने ट्रेन और साईकिल पर चढ़ कर एक साधारण आदमी की छवि बनाई थी.''

पार्टी को डोनेट करते थे पूरी सैलरी
वामपंथी नेता मणिक सरकार अपनी पूरी सैलरी CPI(M) को डोनेट करते थे और उन्हें पार्टी की ओर से भत्ते के रूप में केवल 5,000 रुपये मिलते थे. 69 वर्षीय सरकार के पास महज 1520 रुपये नकद और खाते में 20 जनवरी तक 2,410 रुपये थे. उनकी पत्नी पांचाली भट्टाचार्या एक रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी हैं. उनके पास कुल 20,140 रुपये कैश और 86,473.78 और 1,24,101 रुपये दो अलग-अलग खातों में जमा हैं. पांचाली के पास 888.35 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल की जमीन है. ये सरकारी जानकारी चुनाव के दौरान की है.

साभार- न्‍यूज 18

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26598052

Todays Visiter:7691