25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मध्‍यप्रदेश के कर्मचारी करेंगे क्रमबद्ध आंदोलन

Previous
Next

मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की केंद्रीय प्रबंध समिति एवं जिला अध्यक्षों की बैठक संपन्न

संघ के प्रांतीय पदाधिकारियों एवं जिला अध्यक्षों की बैठक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ओ पी कटियार की अध्यक्षता में S V पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल में संपन्न हुई बैठक में कर्मचारियों की लंबित मांगों के निराकरण के लिए चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया गया। प्रथम चरण में महा अगस्त में मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन जनप्रतिनिधि एवं जिला कलेक्टरों को सौपे जाएंगे। द्वितीय चरण में सितंबर के प्रथम सप्ताह में जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन। तृतीय चरण में सितंबर के अंतिम सप्ताह में सामूहिक अवकाश लिया जाएगा।
प्रमुख मांगें- सातवें वेतनमान के अनुसार केंद्र की भांति भत्ते.
छठवे केंद्रीय वेतनमान की ग्रेड वेतन विसंगति को दूर करने.
लिपिकों की वेतन विसंगति एवं शिक्षकों को पदोन्नत पदनाम दिए जाने के साथ ही अर्जित अवकाश सीमा की.
ई अटेंडेंस तथा विभिन्न कैडर संगठनों की वेतन विसंगति को दूर करने सहित अन्य मांगों को लेकर आंदोलन किया जाएगा।
बैठक में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों की मांगों को निराकरण एवं वेतन विसंगति को दूर करने के संबंध में संघ द्वारा विजय रघुवंशी को लिपिक संवर्ग का प्रांतीय संयोजक मनोनीत किया गया। विजय रघुवंशी दो दिवस में लिपिक वर्गीय कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र आंदोलन का निर्णय लेंगे।
संघ की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने पर गोल्डन जुबली पर एक बड़ा कार्यक्रम भोपाल में माहं सितंबर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया ।
संघ द्वारा वर्ष 18 में 50000 सक्रिय सदस्य अभियान चलाकर बनाए जाने का निर्णय लिया गया।
 
बैठक मे केन्द्रीय प्रबंध समिति सदस्य एवं जिलाध्यक्ष शामिल थे। बैठक का सचालन अरबिन्दभूषण श्रीवास्तव ने  किया। बैठक  बैठक में संघ के प्रांतीय अध्यक्ष ओ पी कटियार सहित पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष  एल एन.कैलासिया .  राम सिंह रघुवंशी प्रांतीय उपाध्यक्ष अशोक चतुर्वेदी विजय मिश्रा विराज चौहान जागेश्वर कटियार प्रांतीय महामंत्री एस एन शुक्ला SS रजक प्रांतीय सचिव गोपाल शर्मा टी.सी बमन आलोक वमा. मनीष झाबक मुख्य रूप से उपस्थित थे।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26604505

Todays Visiter:6187