20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने कर्मचारी आयोग के समक्ष रखा कर्मचारियों का पक्ष

अनेक गंभीर मामलों पर माननीय अध्यक्ष ने स्वीकृति देते हुए शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया

भोपाल, मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ को आज कर्मचारी आयोग का निमंत्रण प्राप्त हुआ था । संघ को कर्मचारियों की मांगों पर चर्चा हेतु 3:00 से 3:45 का समय उपलब्ध कराया गया था।  मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष ओपी कटियार, महामंत्री लक्ष्मीनारायण शर्मा एवं महामंत्री एसएस रजक ने आयोग के समक्ष कर्मचारियों के विभिन्न मांगों पर पक्ष रखा। कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष अजय नाथ एवं सदस्यगण  वीरेंद्र एवं अन्य ने मांगों को गंभीरता पूर्वक सुना और अनेक मांगों पर सहमति जताते हुए उनके निराकरण की अनुशंसा करने का आश्वासन दिया।
मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने केंद्र के समान भत्ते दिए जाने, वेतन विसंगतियों को दूर करने ,अर्धवार्षिक आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने, शिक्षकों, पटवारियों, हैंडपंप मैकेनिक एवं अन्य संवर्ग की वेतन विसंगतियां दूर करने, समूह बीमा बचत योजना की राशि बढ़ाए जाने ,समय मान वेतन में आ रही परेशानियों को दूर करने, अनुकंपा नियुक्तियों के नियमों को शिथिल करने एवं विवाहित पुत्री को अनुकंपा नियुक्ति प्राप्त होने पर शासकीय आवास आवंटन करने साथ ही कर्मचारियों पर चक्रवर्ती ब्याज की वसूली को रोकने एवं कर्मचारियों के लंबित देयकों पर ब्याज राशि उपलब्ध कराने की मांग की।
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26572418

Todays Visiter:7511