19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

24 से 27 मार्च तक विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में सभाएं लेंगे बी जे पी के नेता

Previous
Next

भोपाल। लोकसभा चुनाव की दृष्टि पार्टी के पार्टी के नेतागण सभी लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराजसिंह चौहान, लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह, केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर, श्री वीरेन्द्र कुमार खटीक, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेतागण 24 से 27 मार्च के बीच 29 लोकसभा क्षेत्रों में पहुंचकर जनसभाएं लेंगे।

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विजेश लुणावत ने बताया कि 24 मार्च- पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराजसिंह चौहान भोपाल एवं होशंगाबाद, पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भिण्ड के गोहद, श्री गौरीशंकर बिसेन मंडला, श्री जयभान सिंह पवैया राजगढ़, प्रदेश महामंत्री श्री बंशीलाल गुर्जर झाबुआ में जनसभाएं लेंगे।

25 मार्च- प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विनोद गोटिया बालाघाट, प्रदेश महामंत्री श्री विष्णुदत्त शर्मा रीवा के सेमरिया में जनसभाएं लेंगे।

26 मार्च- केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्रसिंह तोमर मुरैना के जौरा एवं ग्वालियर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री प्रभात झा विदिशा के बासौदा, केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार सागर लोकसभा क्षेत्र के बीना एवं दमोह के जबेरा, श्री प्रहलाद पटेल टीकमगढ़ के निवाडी, प्रदेश महामंत्री व सांसद श्री अजयप्रताप सिंह सतना, पूर्व मंत्री श्री विश्वास सारंग गुना के बदरवास, श्री राजेन्द्र शुक्ला सीधी, श्री फग्गनसिंह कुलस्ते शहडोल लोकसभा क्षेत्र के अनूपपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर शर्मा जबलपुर, नेता प्रतिपक्ष श्री गोपाल भार्गव छिंदवाड़ा के परासिया, लोकसभा के प्रदेश प्रभारी श्री स्वतंत्रदेव सिंह मंदसौर के नीमच, सांसद श्री सत्यनारायण जटिया धार के धामनोद, श्री भूपेन्द्र सिंह इंदौर के राऊ, श्री कृष्णमुरारी मोघे खरगौन, श्री मनोहर उंटवाल खण्डवा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

27 मार्च- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद श्री प्रभात झा देवास लोकसभा क्षेत्र के आष्टा, सांसद श्री प्रहलाद पटेल खजुराहो के राजनगर, श्री सत्यनारायण जटिया उज्जैन, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस बैतूल में जनसभाओं को संबोधित करेंगी।
 
शहीदों के सम्मान में हुआ काव्यपाठ, हर विधानसभा में निकली संकल्प ध्वज यात्रा

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी जिला भोपाल द्वारा शहीद दिवस के अवसर पर शनिवार को ‘संकल्प भारत के वैभव का’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जहां शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, वहीं प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संकल्प ध्वज यात्राएं भी निकाली गईं। कार्यक्रम में शहीदों के सम्मान में काव्यपाठ भी किया गया।

शहीद दिवस के अवसर पर जिला भाजपा द्वारा शालीमार चौराहे पर ‘संकल्प भारत के वैभव का’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में शहीद भगतसिंह, सुखदेव और राजगुरु की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इसके साथ ही भारत माता की पूजा अर्चना कर शहीदों के सम्मान में काव्य पाठ का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष व विधायक श्री रामेश्वर शर्मा ने कहा कि देश के वीर जवानों ने सिर्फ अंग्रेजी हुकूमत के सामने ही शहादत नहीं दी, बल्कि देश में आज भी वैसी ही परिस्थितियां बन रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की धरती पर जो लोग वंदे मातरम् पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जवानों की शहादत पर सवाल उठा रहे हैं, उन्हें जवाब देना हर पार्टी कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री विष्णुदत्त शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस अभियान के माध्यम से उन वीर सपूतों को याद करने का काम कर रहे हैं, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमारे स्वतंत्र भारत के सपने को साकार किया। पार्टी की प्रदेश मंत्री व विधायक श्रीमती कृष्णा गौर ने कहा कि हम मां भारती के उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एकत्र हुए हैं,  जिन्होंने भारत माता को परतंत्रता की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूम लिया था। अमर शहीदों का स्मरण करते हुए सांसद श्री आलोक संजर ने कहा कि हमें ये आजादी आसानी से नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि देश की आजादी के लिए जिन शहीदों ने फांसी के फंदे को हंसते-हंसते चूम लिया था, उनकी सोच यही थी कि मैं रहूं या ना रहूं, भारत माता तेरा वैभव अमर रहे। पूर्व विधायक श्री सुरेंद्रनाथ सिंह ने कहा कि आज उन शहीदों को याद करने का दिन है, जिनकी शहादत से देश में आजादी को लेकर जागृति आई थी। कार्यक्रम का संचालन भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री विकास विरानी ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया, श्री हीरेंद्र सिंह, श्रीमती सीमा सिंह, श्री लिली अग्रवाल, श्री सुनील यादव, श्री अश्विनी राय, श्री नितिन दुबे सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26563892

Todays Visiter:7621