24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

काश महाराज कोलारस क्षेत्र के पेयजल और पोषण की समस्या दूर कर लेते

Previous
Next

डॉ.नरोत्तम मिश्र ने किया उपचुनाव की सभाओं को सम्बोधित

भोपाल, 16 फरवरी 2018। जनसंपर्क और जल संसाधन मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के अंतर्गत सभाओं को सम्बोधित किया। मंत्री डॉ. मिश्र ने ग्राम खतौरा में आमजन से चाय पर चर्चा की। उन्होंने ग्राम कुटवारा, सिमलयाई में जलाभिषेक यात्रा में हिस्सा लिया। डॉ. मिश्र ने कहा कि कोलारस क्षेत्र में सर्वाधिक कुपोषण की स्थिति देखने को मिलती है। इसी तरह यहां कि पेयजल समस्या का समाधान करने में भी महाराज सफल नहीं रहे हैं। निरंतर यहां का प्रतिनिधित्व करने के बाद उन्होंने इन दोनों समस्याओं का समाधान नहीं किया। डॉ. मिश्र ने कहा कि शिवपुरी, मुंगावली और अशोक नगर में कोई उद्योग नहीं लगाए गए।

उन्‍होंने कहा कि यहां तक तो ठीक है, हिन्दुस्तान के ओर इलाकों में चल रहे उद्योगों में भी स्थानीय युवाओं को रोजगार दिलवाने में यहां के सांसद कोई प्रयास नहीं किए। डॉ. मिश्र ने सांसद को विकास न करने के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए स्थानीय जनता को स्मरण दिलवाया कि वर्ष 2009 में यहां से लोकसभा चुनाव में अभ्यर्थी होने के नाते उनका लोगों से काफी जुड़ाव रहा है। डॉ.मिश्र ने कहा कि - मैंने आप सभी से तब भी कहा था कि यह सांसद बड़ा आदमी है, विकास की नहीं करेगा। मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि यह चुनाव से न सरकार बनेगी, न बिगड़ेगी, एक संदेश जरूर जाएगा कि कोलारस वासियों ने गुलाबी की जंजीर तोड़ दी। यह पहला मौका होगा जब आप  गुलामी से मुक्त होकर आजादी की खुली हवा में सांस लेंगे।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26592463

Todays Visiter:2102