20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

कमलनाथ ने कहा- इसलिए दुखता है, शिवराज जी हमारा पेट

पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ ने भोपाल में आयोजित किसान महासम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने भाषण में किसानो से पूछे जाने पर कि कांग्रेस का पेट क्यों दुखता है, पर कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता एवं पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री कमलनाथ ने कहा कि ,

शिवराज जी , हमारा पेट जब दुखता है ...
• जब अन्नदाता किसान आपकी नीतियो से  व क़र्ज़ के बोझ से आत्महत्या करता है और आप उनके घर झाँकने तक नहीं जाते है....?
•जब आप 14 वर्ष तक झूठी घोषणाओं से सिर्फ़ उसे गुमराह करते रहते है...?
• जब किसान को उसकी फ़सल का उचित दाम नहीं मिलता है...खेती उसके लिये घाटे का सौदा बनती है....?
• जब निरंतर 14 वर्ष तक उसे सिर्फ़ घोषणाओं का 
झुनझुना पकड़ाया जाता है....?
•जब आपकी सरकार में उसके सीने पर गोलियाँ दाग़ी जाती है और दोषियों को सज़ा तक नहीं मिल पाती है...
और किसानो को न्याय दिलवाने की बजाय आप शाही उपवास पर बैठ जाते हो ...?
• जब आपकी पुलिस , उनके कपड़े उतारकर , उन्हें जेल में डाल देती है....?
• जब आप 14 वर्ष बाद भी , खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिये 2022 तक का समय माँगते हो...?
• जब आप देश के अन्य राज्यों की तरह , क़र्ज़ के बोझ तले डूबे ,प्रदेश के किसानो का क़र्ज़ माफ़ करने से मना कर देते हो...?
• जब किसान की फ़सल ओलावृष्टि से बर्बाद हो जाती  है और आप उनके खेतों में जाकर ढाढ़स बधाने की बजाय , भाषणबाज़ी व सम्मेलन में लगे रहते हो ...?
• जब आपकी सरकार में किसानो के नाम पर ख़रीदे गये प्याज़ व दाल में जमकर भ्रष्टाचार होता है...?
• जब आपके द्वारा लागू भावांतर योजना से किसानो को कम , व्यापारियों को ज़्यादा फ़ायदा मिलता है...?
• भावांतर योजना लागू होने के बाद किसानो को उनकी फ़सल के दाम कम मिलते है...?
• किसानो को फ़सल बीमा योजना में 2 रुपये से लेकर 10 रुपये तक के चेक मिलते है...?
• जब आपके मंत्री किसानो को लालचीं , उनकी आत्महत्या के पीछे नशे व अन्य कारण बताते है...?
• जब किसानो को अपनी माँगो को लेकर मुर्ग़ा तक बनना पड़ता है...?
• जब एक किसान पुत्र , उन्हें खेती छोड़ने  की सलाह देता है ...?
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26570612

Todays Visiter:5705