26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

झाबुआ विधानसभा उप निर्वाचन कार्यक्रम जारी, 21 अक्टूबर को होगा मतदान

Previous
Next

भोपाल : शनिवार, सितम्बर 21, 2019, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा झाबुआ विधानसभा क्षेत्र-193 (अजजा) का उप निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है। जारी कार्यक्रम अनुसार 23 सितम्बर, 2019 को अधिसूचना का प्रकाशन, 30 सितम्बर, 2019 नाम निर्देशन प्रस्‍तुत करने की अंतिम तिथि, 01 अक्टूबर, 2019 को नाम निर्देशन की संवीक्षा की तिथि, 3 अक्टूबर  अभ्यर्थी द्वारा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि,  21 अक्टूबर मतदान की तिथि और 24 अक्टूबर, 2019 मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है।

श्री राव ने बताया कि झाबुआ विधानसभा क्षेत्र-193 (अजजा) से संबधित दो जिलों झाबुआ और अलीराजपुर में आदर्श आचरण संहिता लागू रहेगी। जिला झाबुआ में 322 मतदान केन्द्र तथा अलीराजपुर में 34 मतदान केन्द्र है। कुल 356 मतदान केन्द्रों में 312 ग्रामीण एवं 44 शहरी मतदान केन्द्र सम्मिलित है। झाबुआ विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 लाख 76 हजार 982 मतदाता है। इनमें 1 लाख 37 हजार 882 महिला मतदाता, 1 लाख 39 हजार 97 पुरूष मतदाता और तृतीय लिंग के 3 मतदाता है।

श्री राव ने बताया कि निर्वाचन के लिये दो गुनी संख्या में ईव्हीएम उपलब्ध है। पूर्व निर्वाचनों में विधानसभा निर्वाचन 2018 में झाबुआ विधानसभा क्षेत्र-193 (अजजा) का मतदान प्रतिशत 65.26 प्रतिशत था। जबकि लोकसभा निर्वाचन 2019 में 70.80 प्रतिशत रहा। झाबुआ विधानसभा क्षेत्र-193 (अजजा) से संबंधित विस्तृत जानकारी सीईओ एमपी की वेबसाईट http://ceomadhyapradesh.nic.in/ पर उपलब्ध है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26613484

Todays Visiter:7583