20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

जबलपुर पुलिस ने 2 आरोपियों से 12 लाख रूपये कीमत की 110 ग्राम स्मैक की जप्त

Previous
Next

भोपाल 18 जनवरी 2019। दिनांक 18/01/19 को क्राइम ब्रांच की टीम जबलपुर को  विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि  रामलीला मैदान में मोहल्ला बेलबाग निवासी कपिल सोनकर खटीक मादक पदार्थ की बिक्री में संलग्‍न है।

सूचना पर  एन.डी.पी.एस. एक्ट प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये नगर पुलिस अधीक्षक ओमती श्री एस.के. शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेलबाग डॉ. दिनेश जोशी के नेतृत्व मे थाना बेलबाग एवं क्राईम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा योजनाबद्ध तरीके से दबिश दी गयी,  रामलीला मैदान में मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति, एक अन्य व्यक्ति के साथ खडा दिखा, घेराबंदी कर दोनेा को पकडा  गया,  नाम पता पूछने पर दोनो ने अपने नाम क्रमशः कपिल सोनकर पिता लाल सानेकर उम्र 28 वर्ष निवासी खटीक मोहल्ला बेलबाग एवं मानसिंह कुशवाहा पिता रामकरण कुशवाहा उम्र 45 वर्ष निवासी धनिसपुर थाना दुल्लापुर जिला गाजीपुर उ.प्र. का होना बताया। तलाशी लेने पर कपिल सोनकर पैंट की जेब से 20 ग्राम स्मैक एवं मानसिंह भी पैंट की जेब से 90 ग्राम स्मैक प्राप्‍त हुआ। उनके ठिकाने की तलाशी पर आरोपियों के कब्जे से 110 ग्राम स्मैक जप्‍त की जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट मे कीमत लगभग 12 लाख रूपये है। देानेा आरोपियों के विरूद्ध थाना बेलबाग में एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया।

आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पूछताछ कर मादक पदार्थ (स्मैक) जप्त करने में थाना प्रभारी बेलबाग डॅा. दिनेश जोशी, क्राइम ब्रांच के सउनि. अमरीश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र बिलोहा, आरक्षक नितिन मिश्रा,   बलराम पाण्डेय,  अतुल गर्ग, अमित दुबे, शैलेन्द्र कौरव, महेश कहार, सायबर सेल के आरक्षक नितिन जोशी का सराहनीय योगदान रहा।  पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री अमित सिंह (भा.पु.से.) ने टीम को नगद पुरूस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26572284

Todays Visiter:7377