25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

इज़राइल ने पेश की दोस्ती की मिसाल, PM मोदी को दी आसमान में सुरक्षा

Previous
Next

अरब देशों की यात्रा पर निकले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार दोपहर फिलिस्तीन के रामल्ला पहुंचे. इस दौरान इज़राइल ने भारत के साथ 'दोस्ती की मिसाल' पेश की. पीएम मोदी जॉर्डन के अम्मान से सैन्य हेलिकॉप्टर के जरिये रामल्ला के लिए रवाना हुए थे. इस दौरान आसमान पर एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला. जहां, पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए एक इज़राइली चॉपर उन्हें एस्कॉर्ट करता देखा गया.

भारत और इज़राइल के बीच काफी मजबूत संबंध हैं. पिछले महीने जब इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपनी पत्नी सारा के साथ 6 दिन की यात्रा पर भारत आए थे, तब पीएम मोदी और नेतन्याहू के बीच 'पक्की दोस्ती' देखने को मिली थी. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़कर खुद हवाई अड्डे पर नेतन्याहू की अगवानी की थी.

17 जनवरी को अहमदाबाद में रोड शो के बाद पीएम मोदी नेतन्याहू को साबरमती आश्रम लेकर गए थे. जहां उन्होंने अपने 'दोस्त' को गुजरात और भारतीय संस्कृति से रूबरू कराया था. अहमदाबाद में नेतन्याहू और उनकी पत्नी सारा ने चरखा चलाया और पतंगबाजी में भी हाथ आजमाए. अब पीएम मोदी की फिलिस्तीन यात्रा के दौरान इज़राइल ने अपनी दोस्ती निभाई. इज़राइल के आर्मी चॉपर ने पीएम मोदी के चॉपर को आसमान में सुरक्षा दी.

बता दें कि किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली फिलिस्तीन यात्रा है और इस कारण इसे दोनों देशों के रिश्तों के लिहाज़ से काफी अहम माना जा रहा है. अपनी इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी और फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के बीच विकास, उन्नति, सूचना तकनीकी पर्यटन, खेल और कृषि संबंधित मुद्दों पर बातचीत होगी.

साभार- आईबीएन खबर

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26602746

Todays Visiter:4428