24-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

गिरफ्त में आए ISIS आतंकियों का खुलासा, तारिक फतेह को मारने का था प्लान

Previous
Next

यूपी एटीएस की गिरफ्त में आए संदिग्ध आईएस आतंकियों ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. आतंकी मुफ्ती फैजान ने पुलिस को बताया कि दो राज्यों में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर हमला करने के साथ ही वह लोग कैनेडियन सिटीजन और स्कॉलर तारिक फतेह पर भी हमला करने की फिराक में थे.

आतंकी मुफ़्ती फैजान ने कहा, उसने बिजनौर से पिस्टल और बारूद खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन वह लोग इसमें नाकाम रहे. जिसके बाद दूसरे आतंकी निजाम ने मुंबई से पिस्टल खरीदने का इंतजाम किया लेकिन डील होने से पहले ही वह लोग गिरफ्तार हो गए.

पिस्टल बेचने वाले की तलाश जारी
एटीएस फिलहाल उस व्यक्ति की सरगर्मी से तलाश में जुटी है, जिससे निजाम पिस्टल खरीदने वाला था. एटीएस निजाम के बताए गए पतों पर लगातार छापेमारी कर रही है. आतंकियों ने एटीएस को वह स्थान भी बताए, जहां वह लोग हमला करने की फिराक में थे.

तारिक फतेह पर भी हमला करने वाले थे
इन जगहों में उत्तराखंड का हरिद्वार, यूपी के अमरोहा में नौगवां सादात स्थित शिया इबादतगाह और किसी त्योहार के मद्देनजर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर हमला करने की उनकी योजना थी. साथ ही वह लोग कैनेडियन सिटीजन और स्कॉलर तारिक फतेह पर भी हमला करने वाले थे.

अकेले घूम रहे पुलिसवालों की हत्या
मुफ़्ती फैजान ने बताया कि उनके प्लान के मुताबिक वह लोग मुंबई में अकेले घूम रहे पुलिसवालों की भी हत्या करने की फिराक में थे. साथ ही वह लोग बिहार स्थित नरकटियागंज शूगर मिल में भी आग लगाना चाहते थे. आतंकियों के निशाने पर गैस सिलेंडर और बैटरी की दुकानें भी थीं, जिसमें विस्फोट के बाद ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो सके.

सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क
गिरफ्त में आए आतंकी मुफ़्ती फैजान और निजाम ने आतंकी घटनाओं के बारे में जो खुलासा किया, उसे सुनकर एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए हैं. फिलहाल आतंकियों से एटीएस की पूछताछ जारी है. गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने बीते गुरुवार 5 राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर आतंक के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए कुछ संदिग्ध आईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया था. एटीएस ने गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया था.

खबर आज तक से साभार

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26596136

Todays Visiter:5775