19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

भारत ने भी समझौता एक्सप्रेस रद्द करने की घोषणा की

Previous
Next

नई दिल्ली, भारत और पाक के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को भारत ने भी रद्द करने का ऐलान किया है। हालांकि भारत की ओर से कहा गया है कि उसे यह कदम पाक की ओर से समझौता एक्सप्रेस रद्द करने की वजह से उठाना पड़ा है। रेलवे का कहना है कि चूंकि उस तरफ से ट्रेन नहीं आ रही, इसलिए मजबूरी में भारत को भी 3 मार्च से समझौता एक्सप्रेस रद्द करनी पड़ रही है।

रेलवे के सूत्रों का कहना है कि दरअसल पाक के समझौता एक्सप्रेस रद्द करने के बाद वहां से कोई ट्रेन नहीं आ रही। इसकी वजह से दिल्ली से अटारी के लिए ट्रेन चलाना मुश्किल हो गया है। बुधवार को भी दिल्ली से जो समझौता एक्सप्रेस रवाना की गई, उसके पैसेंजरों को भी गुरुवार सुबह अटारी पहुंचने पर कठिनाई का सामना करना पड़ा और उन्हें वहां कस्टम क्लीयरेंस के बाद बस सर्विस से आगे का सफर पूरा करना पड़ा।

रेलवे अधिकारियों का मानना है कि दिल्ली से अगली समझौता एक्सप्रेस 3 मार्च को रवाना होनी है। अगर उससे पहले ही पाक समझौता एक्सप्रेस को बहाल करता है और वहां से ट्रेन आती है तो उस स्थिति में भारत भी इस ट्रेन सर्विस को बहाल कर देगा। रेलवे सूत्रों का कहना है कि वैसे बुधवार को दिल्ली से रवाना हुई समझौता एक्सप्रेस में सिर्फ 27 ही पैसेंजर गए। इससे पहले जनवरी के पूरे महीने में इस ट्रेन से 670 पैसेंजर ही पाक गए थे जबकि फरवरी महीने में यह आंकड़ा 374 पैसेंजरों का रहा है।

साभार- नवभारत टाइम्‍स

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26560866

Todays Visiter:4595