26-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

कैबिनेट की बैठक में सरकारी कर्मचारियों का डीए 3 प्रतिशत बढ़ा, अब हुआ 12 प्रतिशत

Previous
Next

नई दिल्ली, केंद्रीय कैबिनेट की मंगलवार को हुई बैठक सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी लेकर आई है। उनका महंगाई भत्ता अब 9 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया है । नई दर 1 जनवरी 2019 से प्रभावी रहेगी। कैबिनेट ने इसके अतिरिक्त कई अहम फैसले लिए हैं।

बैठक में जो महत्वपूर्ण फैसले लिए गए उनमें दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ के बीच 82.15 किलोमीटर के दायरे में रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम को मंजूरी शामिल है। इस मार्ग पर 68.03 किलोमीटर एलिवेटेड और 14.12 किलोमीटर अंडरग्राउंड सड़क बनाई जाएगी। इसे बनाने में 30,274 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है। परिवहन के ही क्षेत्र में सरकार ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। कैबिनेट ने अहमदाबाद के दो कॉरिडोर वाले मेट्रो फेज टू को भी हरी झंडी दे दी है।

इसके अतिरिक्त तीन तलाक बिल,इंडियन मेडिकल काउंसिल,कंपनी लॉ संशोधन और बैनिंग ऑफ अनरेगुलेटेड डिपॉजिट स्कीम बिल से संबंधित आर्डिनेंस को कैबिनेट की मंजूरी दी गई है।

साभार- एनबीटी

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26607199

Todays Visiter:1298