19-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

पांच हफ्तों में 15.57 करोड़ नगदी, 4,547 अवैध हथियार व सवा लाख लिटर अवैध मदिरा जब्‍त हुई

Previous
Next

पुलिस द्वारा चलाए जा रहे प्रदेशव्‍यापी विशेष अभियान को प्रभावी सफलता

भोपाल 18 अप्रैल 2019/ लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न  एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के मकसद से मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा अवैध हथियार, अवैध शराब व मादक पदार्थ एवं अवैध धन की जब्‍ती और अपराधिक तत्‍वों के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई के लिये प्रदेशव्‍यापी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस मुख्यालय से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि "जीरो टॉलरेंस'' के सिद्धांत के आधार पर आपराधिक तत्‍वों के खिलाफ कार्रवाई  की जाए।

पुलिस मुख्‍यालय द्वारा इस अभियान की बारीकी से  मॉनिटरिंग की जा रही है। चुनाव में धनबल से मतदाताओं को प्रभावित कर सकने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए प्रभावी रणनीति बनाई गई है। खासकर अवैध हथियार, अवैध शराब व पैसो के अवैध परिवहन को कड़ाई से रोकने के साथ-साथ इसमें लिप्त तत्वों के खिलाफ  अभियान के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।

मध्‍यप्रदेश पुलिस ने पिछले पांच हफ्तों के दौरान संदिग्‍ध अवस्‍था में ले जाई जा रही लगभग 15 करोड़ 57 लाख रूपये नगदी जब्‍त की है। इसके अलावा लगभग 3 करोड़ 80 लाख रूपये कीमत के लगभग 556 किलोग्राम गहने मसलन सोना, चांदी व अन्‍य धातुएं जब्‍त की गई है।  इसी अवधि में 4 हजार 547 अवैध हथियार पुलिस ने जब्‍त किए हैं। इसी तरह लगभग 2 करोड़ 79 लाख रूपये कीमत की एक लाख 24 हजार लिटर अवैध शराब जब्‍त की गई है। साथ ही लगभग 2 करोड़ 86 लाख रूपये कीमत के लगभग 10 हजार 266 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ मसलन गांजा, स्‍मैक, डोडा चूरा, ब्राउन शुगर, अफीम, नशीली दवाईयां इत्‍यादि जब्‍त करने में सफलता हासिल की है। इस दौरान अवैध गतिविधियों में उपयोग में लाए जा रहे लगभग एक करोड़ 85 लाख रूपये कीमत के वाहन, लेपटॉप व अन्‍य सामाग्री पुलिस ने बरामद की है।

वो स्‍थान जहां से बड़ी मात्रा में नगदी जब्‍त हुई

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत राज्‍य रेलवे पुलिस ने खंडवा जीआरपी के अंतर्गत लगभग 2 करोड़ 49 लाख रूपये का नगद कैश बरामद किया है। इसी तरह धार संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत एक मुश्‍त 88 लाख 8 हजार रूपये से अधिक कैश जब्‍त किया गया। मुरैना संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत सुमावली विधानसभा क्षेत्र में साढे 51 लाख, जीआरपी जबलपुर द्वारा एक मुश्‍त 46 लाख, सिवनी जिले के अंतर्गत 30 लाख, इंदौर के दिपालपुर में 29 लाख 50 हजार, सीहोर जिले के अंतर्गत 29 लाख 40 हजार, भिंड में लगभग 32 लाख, सीधी जिले में लगभग 20 लाख, शहडोल और राजगढ़ में एक मुश्‍त 23-23 लाख रूपये एक मुश्‍त जब्‍त किए गए हैं। इनके अलावा लगभग एक दर्जन अन्‍य स्‍थानों से दस से लेकर 20 लाख रूपये तक की संदिग्‍ध धनराशि जब्‍त की गई है।

1,03,952 आरोपियों के खिलाफ हुई प्रतिबंधात्‍मक कार्रवाई

लोकसभा चुनाव को निष्‍पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से संपन्‍न कराने के मकसद से चलाए जा रहे अभियान के तहत पिछले पांच हफ्तो में पुलिस द्वारा प्रदेश भर में एक लाख 3 हजार 952 आदतन आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्‍मक कार्रवाई की गई है। पुलिस ने इस अवधि में 35 हजार 544 गैर जमानती वारंट तामील कराए हैं। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने 1756 वल्‍नरेबल बसाहटे चिंन्हित किए है। इन बस्तियों में लगभग 5 हजार 694 ऐसे लोगो को चिंन्हित किया गया है जो वल्‍नरेबिलिटी का कारण बन सकते हैं। इनमें से 5 हजार 375 लोगो के खिलाफ प्रतिबंधात्‍मक कार्रवाई कर दी गई है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26562761

Todays Visiter:6490