13-Jun-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

मध्य प्रदेश के अशोकनगर में वृद्ध दलित दंपत्ति को खंभे से बांधकर पीटा, बदसलूकी

Previous
Next

मध्य प्रदेश के अशोक नगर जिले के एक गांव में शुक्रवार को कई लोगों ने एक बुजुर्ग दलित दंपति को कथित तौर पर एक खंभे से बांध दिया, पीटा और जूतों की माला पहनाई.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि, दंपति का बेटा कुछ महीने पहले यौन उत्पीड़न के मामले में शामिल था. उन्होंने कहा कि दंपति के हमले के पीछे पीड़ित परिवार के नाराज सदस्यों का हाथ होने का संदेह है.
उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (मुंगावली) सनम बी. खान ने अखबार को बताया, ‘दंपति का बेटा कुछ महीने पहले छेड़छाड़ की घटना में शामिल था और उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. इस घटना से महिला के परिजन नाराज हो गए और उन्होंने दंपति के साथ मारपीट की. हम दंपत्ति द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कर रहे हैं.’
उन्होंने कहा कि 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और आरोपियों को पकड़ने के लिए तलाश जारी है.
पुलिस ने कहा कि उत्पीड़न की घटना के बाद दंपति ने मुंगावली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अपने गांव किलोरा को छोड़ दिया था और शुक्रवार को ही वापस लौटे थे. दंपति ने आरोप लगाया कि उनके लौटने पर आरोपियों ने 65 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 60 वर्षीय पत्नी को एक खंभे से बांध दिया, उनकी पिटाई की और उन्हें जूतों की माला पहनाई.
स्थानीय जिला अस्पताल में पत्रकारों से बात करते हुए उस व्यक्ति ने कहा, ‘हम मजदूरी करने के लिए गांव से बाहर गए थे. लेकिन जब हम अपने घर लौटे तो करीब 10-12 लोग हमारे घर में घुस आए, हमारे साथ मारपीट की और रस्सियों से बांधकर अपने घर ले गए.’
व्यक्ति ने कहा, ‘वहां उन्होंने हमें एक खंभे से बांध दिया, पहले हमारी पिटाई की और फिर हमें जूते-चप्पलों की माला पहनाई… बाद में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस आई और हमें वहां से छुड़ाया.’
दंपति ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने उनकी 5-6 बीघे जमीन में बोई गई फसल को भी नष्ट कर दिया. व्यक्ति ने आरोप लगाया, ‘इसके अलावा उन्होंने ताला भी तोड़ दिया और घर में जो भी सामान रखा था, उसे पूरी तरह से बर्बाद कर दिया.’
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने शनिवार को 10 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 147 (दंगा), 149 (सामान्य उद्देश्य के साथ गैरकानूनी भीड़), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 294 (आपत्तिजनक कृत्य) और 506 ( आपराधिक धमकी) के साथ-साथ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है.
अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ितों की पहचान बेटीबाई  और उनके पति करण सिंह उर्फ कन्ना अहिरवार के रूप में हुई है. बताया गया है कि मारपीट से दंपति को कई अंदरूनी चोटें आई हैं. कन्ना अहिरवार के पैर में फ्रैक्चर हुए हैं. फिलहाल दोनों जिला अस्पताल में भर्ती हैं. ये भी बताया गया है कि वे कई बार पुलिस को आवेदन देकर सुरक्षा की मांग कर चुके थे.
साभार- द वायर
Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:27271793

Todays Visiter:13032