25-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

वरिष्‍ठ पुलिस अधिकारियों ने उड़ाए चौके-छक्‍के आईपीएस कॉनक्‍लेव के तहत हुआ महत्‍वपूर्ण क्रिकेट मैच

Previous
Next

भोपाल, 19 फरवरी 2020/ आईपीएस कॉनक्‍लेव-2020 के तहत खेले गए मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों ने खूब चौके-छक्‍के उड़ाए। साथ ही बेहतरीन क्षेत्ररक्षण कर यह साबित किया कि शारीरिक रूप से भी मध्‍यप्रदेश पुलिस पूरी तरह चुस्‍त-दुरुस्‍त है। अपने अनूठे अंदाज में टेनिस बॉल से यह मैच खेला गया। एक टीम का नेतृत्‍व मध्‍यप्रदेश पुलिस के मुखिया पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह ने किया और दूसरी टीम अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक प्रबंध श्री डी.श्रीनिवास राव की कप्‍तानी में मैदान में उतरी। मैच अत्‍यंत रोमांचक रहा, जिसका फैसला आखिरी गेंद पर हुआ। आईपीएस टीमों के बीच हुए आठ-आठ ओवर के इस क्रिकेट मैच में हर बल्‍लेबाज को 6 गेंद व गेंदबाज को एक-एक ओवर फेंकने का अवसर मिला। आईपीएस एसोसिएशन के अध्‍यक्ष एवं विशेष पुलिस महानिदेशक श्री विजय यादव भी इस मैच के साक्षी बने।

पुलिस महानिदेशक श्री विजय कुमार सिंह ने जोरदार बल्‍लेबाजी की और उन्‍होंने दो शानदार चौके जड़े। मगर वे अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके। पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी उनकी टीम ने जीत के लिए 90 रन का लक्ष्‍य रखा। एम्‍पायर द्वारा वाइड घोषित की गई आखिरी गेंद की बदौलत एडीजी श्री डी श्रीनिवास राव की टीम ने यह लक्ष्‍य हासिल किया।

विजयी टीम के खिलाड़ी पुलिस महानिरीक्षक योजना श्री योगेश चौधरी को मेन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्‍होंने अपने कोटे की 6 गेदों पर तीन छक्‍के व एक चौके की बदौलत 26 रन जुटाए। सर्वश्रेष्‍ठ बल्‍लेबाज का खिताब सहायक पुलिस महानिरीक्षक एसएएफ श्री आशुतोष प्रताप सिंह के नाम रहा। उन्‍होंने 6 गेदों पर तीन चौके और एक गगन भेदी छक्‍का लगाकार 20 रन बनाए। सर्वश्रेष्‍ठ गेंदबाज कटनी के पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्‍यवार रहे, उन्‍होंने अपनी टीम के लिए दो विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया। अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक शिकायत श्री विपिन माहेश्‍वरी को अच्‍छे क्षेत्ररक्षण के लिए खूब वाहवाही मिली। इनके अलावा आईजी रेल श्री जयदीप प्रसाद ने 11, एसपी रीवा श्री आबिद खान ने 20, डीआईजी भोपाल शहर श्री इरशाद वली व आईपीएस श्री आदित्‍य सिंह ने 14, एसपी श्री गौरव राजपूत ने 11 एवं कमांडेट 25 वी वाहिनी श्री मनोज सिंह ने अपनी-अपनी टीम के लिए महत्‍वपूर्ण योगदान दिया।

इन टीमों में इनके अलावा अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक श्री रवि कुमार गुप्‍ता, श्री अनिल कुमार व श्री डी.सी.सागर व डीआईजी डॉ. आशीष तथा श्री आगम जैन, श्री निमिष अग्रवाल, राजेश सिंह चंदेल सहित अन्‍य आईपीएस अधिकारियों ने भी गेंद व बल्‍ले से हाथ आजमाए।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26605488

Todays Visiter:7170