20-Apr-2024

 राजकाज न्यूज़ अब आपके मोबाइल फोन पर भी.    डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करें

प्रदेश सरकार 21 सितम्बर तक किसानों को राहत नहीं देती है तो 22 को फसल लेकर उतरेंगे सड़कों पर

Previous
Next

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा-सरकार प्रदेश में निकलकर किसानों
के बीच पहुंचे और उन्हें तत्काल सहायता दे
शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ पीड़ितों को दिया एक महीने का वेतन

भोपाल। अतिवृष्टि के कारण पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। मंदसौर-मल्हारगढ़ के आसपास के गांवों की बुरी स्थिति है। चारों ओर तबाही का मंजर है। अभी भी कई लोग बाढ़ में फसे हुए हैं। मैंने कल मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा की थी। मैं उनसे निवेदन करता हॅू कि सरकार इस समय प्रदेश में निकले और प्रभावितों को तत्काल सहायता प्रदान करे, क्योंकि किसानों की फसल का कई जगह सर्वे शुरू नहीं हुआ है। अतिवर्षा से फसल बर्बाद नहीं हुई बल्कि किसान की जिंदगी बर्बाद हुई है। 21 सितम्बर तक प्रदेश सरकार किसानों को राहत नहीं देती है तो 22 सितम्बर को किसान के साथ हम एक घंटे के लिए अपनी फसलों को लेकर सड़कों पर उतरेंगे। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही।
मांग पूरी नहीं हुई तो करूंगा सड़कों पर आंदोलन
पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश के किसानों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेश में चारों तरफ तबाही का मंजर है। मैं हर जगह नहीं जा सकता इसलिए मुझे खराब फसलों की जानकारी भेजें। उन्होंने वाट्सएप नंबर 8423084230 जारी करते हुए कहा कि इस नंबर पर किसान भाई खराब फसलों के फोटों, वीडियों और जानकारी भेजें। साथ ही पत्र द्वारा भी मुझे अवगत करवा सकते हैं। आपसे मिली जानकारियों के आधार पर ही मैं प्रशासन और सरकार से बात करूंगा और मुआवजे की मांग करूंगा। उन्होंने कहा कि सरकार अगर किसानों की मांग पूरी नहीं करेगी तो किसानों के साथ सड़कों पर उतरकर मैं आंदोलन करूंगा।
मुख्यमंत्री मैदान में होते तो प्रशासन सतर्क होकर काम करता
श्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ पीड़ित इलाकों के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे धैर्य रखें और सतर्क रहें। प्रदेश की जनता आपके साथ है। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए आगे आइंर् समाजसेवी संस्थाओं को धन्यवाद देते हुए जनता से अपील की कि बाढ़ पीड़ितों की मदद करें। उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को एक माह का वेतन देने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है और ऐसे समय में मुख्यमंत्री और मंत्री मैदान से नदारद हैं और इसी कारण प्रशासन भी बेसुध होकर काम कर रहा है। मुख्यमंत्री अगर मैदान में होते तो प्रशासन ही सतर्क होकर काम करता।
प्रशासनिक मुखिया के बयान से जांच प्रभावित हुई
तालाब हादसे पर मुख्य सचिव एस.आर. मोहन्ती के बयान पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रशासनिक मुखिया मजिस्ट्रेट जांच शुरू होने से पहले ही क्लीन चिट दे रहें हैं। रिपोर्ट आने से पहले ही प्रशासनिक मुखिया ने यह कहकर जांच प्रभावित कर दी कि बड़े अफसर दोषी नहीं हैं। ग्वालियर में मुख्यसचिव एस.आर.मोहन्ती ने तालाब हादसे पर किसी को भी दोषी नहीं होने का बयान दिया था।
मुख्यमंत्री से की तीन मांग
श्री चौहान ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से तीन मांगे कीं। पहली मांग फसलों का जल्द सर्वे कर किसानों को 40 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जाना चाहिए। दूसरी मांग कांग्रेस ने चुनाव के पहले सभी किसानों से कर्जा माफ की घोषणा की थी। सरकार को जल्द से जल्द अपनी घोषणा पूरी करनी चाहिए। तीसरी मांग करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिजली बिल माफ करने की बात कही थी। मैं 200 रूपए बिजली के बिल देता था, प्रदेश सरकार 100 रूपए बिजली का बिल करे।

अधिवक्ताओं की समाज में ओपेनियन मेकर की भूमिका : संजर

अधिवक्ताओं का कार्य क्षेत्र व्यापक होता है। समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों से उनका सीधा संबंध व संवाद होता है। अधिवक्ता समाज में ओपेनियन मेकर का काम करता है। भारतीय जनता पार्टी की रीतिनीति और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं प्रचार प्रसार करने में विधि प्रकोष्ठ की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रकोष्ठ के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपनी भूमिका का निर्वहन करें। यह बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व सांसद श्री आलोक संजर ने विधि प्रकोष्ठ की कार्यसमिति बैठक को संबोधित करते हुए कही।
भारतीय जनता पार्टी, प्रदेश कार्यालय, पं. दीनदयाल परिसर में रविवार को विधि प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में संगठन विस्तार और स्टेट बार काउंसिल के चुनाव को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्री संतोष शर्मा ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ताओं के शब्दों को समाज देखता व सुनता है। इसलिए हमें पार्टी की रीति नीति को इनके बीच रखकर पार्टी का विस्तार करना है। पूर्व जज श्री शांतिलाल लोढ़ा, जिला अध्यक्ष श्री विकास विरानी, वरिष्ठ अधिवक्ता श्री प्रमोद सक्सेना ने अधिवक्ताओं के संगठन विस्तार में भूमिका को लेकर चर्चा की। बैठक में श्री कपिल त्यागी, श्री दीपक खोत, श्री बनवारीलाल यादव, श्री कविता सोनी, श्री राममिलन शर्मा सहित प्रदेश से कार्यसमिति सदस्य उपस्थित थे।
विधि प्रकोष्ठ के पदाधिकारी घोषित
प्रदेश संयोजक श्री संतोष शर्मा ने बताया कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री राकेश सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सुहास भगत की सहमति से पदाधिकारियों की घोषणा की गई है। श्री विवेक शर्मा को प्रकोष्ठ का प्रदेश सह संयोजक, श्री प्रशांत तिवारी को प्रदेश कार्यालय मंत्री एवं कार्यसमिति सदस्यों में श्री धमेन्द्र वाधवानी, श्री नवीन वर्मा, श्री गिरधर गोपाल तिवारी, श्री विशाल बोरोडे़े, श्री राकेश सेन, श्री विनोद सोनी, श्री विनोद चौकसे को मनोनित किया है।

Previous
Next

© 2012 Rajkaaj News, All Rights Reserved || Developed by Workholics Info Corp

Total Visiter:26571912

Todays Visiter:7005